ETV Bharat / state

दिव्यांग जनों और महिलाओं के लिए उधमिता विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन - दिव्यांगों के लिए उधमिता विकास कार्यक्रम

शाहदरा जिले की जिलाधिकारी ने दिव्यांग जन और महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें 22 दिव्यांगजन और 15 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 5 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

d
f
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:21 PM IST

दिव्यांगों और महिलाओं के लिए उधमिता विकास कार्यक्रम

नई दिल्ली: दिव्यांगजन और महिलाओं के रोजगार के लिए सरकार समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वरोजगार के अवसर देती है. इसी कड़ी में शाहदरा जिले की जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए उधमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम चौपाल और आइडिया संस्था के सहयोग से किया गया है. इसमें दिव्यांगजन और महिलाओं को 5 दिनों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और दिव्यांगजन और महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें स्वाबलंबन बनाया जाएगा.

कार्यक्रम में आए दिव्यांगजन और महिलाओं को चौपाल ऋण वितरण करेगा, ताकि दिव्यांग और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर अपना रोजगार चालू कर सकें. कार्यक्रम में 22 दिव्यांग और 15 महिलाओं ने अपना रोजगार की शुरुआत करने के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए अपनी भागीदारी दी है.

शाहदरा जिले की जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने बताया कि इस उधमिता विकास कार्यक्रम के जरिए 22 दिव्यांग और 15 महिलाओं को 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इन लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सके और यह कार्यक्रम चौपाल और आइडिया संस्था के सहयोग से किया जा रहा है. ताकि यह लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज में रहकर अपना रोजगार चला सके और अपने रोजगार के जरिए और लोगों को भी रोजगार दे सकें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार से मिले नोटिस पर भड़के सिसोदिया, बोले- अधिकारियों पर दवाब देकर भिजवाया जा रहा नोटिस

वहीं, क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन का कहना था कि चौपाल ने इन लोगों को चिह्नित किया है और इन लोगों को चौपाल ही ऋण वितरण करेगा. ताकि यह लोग अपना रोजगार आरंभ कर सकें चौपाल समय-समय पर ऐसे मजबूर लोगों को ऋण देता रहता है, ता कि वह अपने आपको स्वाबलंबन भी बना सके.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान में बम की खबर, CISF और दिल्ली पुलिस अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.