नई दिल्ली: अगर आपके दिल और दिमाग में अभी भी EVM और VVPAT को लेकर किसी तरह की शंका है, तो बेफिक्र रहिए. भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर दिल्ली वालों को ईवीएम के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है. ये वैन जगह-जगह जाकर लोगों को ना केवल मतदान करने के लिए जागरूक करेगी. साथ ही नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश कि जाएगी कि आखिर ईवीएम और वीवीपेट काम कैसे करता है.
उत्तर पूर्वी जिले की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शशि कौशल ने नंदनगरी स्थित अपने कार्यालय से जिले के लिए तैयार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये ना केवल मतदान का महत्व बताया. बल्कि उन्हें ये भी समझाया गया कि कैसे हमारा एक-एक वोट सरकार बनाने में अहम किरदार अदा करता है.
जागरूकता ड्राइव
इस मौके पर जिलाधिकारी शशि कौशल ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश पर दिल्ली वालों को EVM और VVPAT के प्रति जागरूक करने के लिए एक खास किस्म का ड्राइव चलाया जा रहा है.
2 तरीके से करेंगे प्रचार
ड्राइव के तहत मोबाइल वैन एक एक विधानसभा में जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी लोगों को मतदान की अहमियत बताई जाएगी. डीएम ने बताया कि ये प्रचार वहां 2 तरह से अपना काम करेंगे. एक तो ये स्कूल कॉलेजों में मतदानस्थल पर खड़े रहकर लोगों को बताएंगे. दूसरे मेट्रो स्टेशन और मार्केट प्लेस में जाकर मोबाइल वैन अपने काम को अंजाम देंगे.
हरी झंडी दिखाकर 10 प्रचार वाहनों को किया रवाना
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो वाहनों को मतदान के प्रचार और ईवीएम जागरूकता के लिए रवाना किया है. इसके जरिए लोगों को वीवीपेट के बारे में लोगों की जिज्ञासा को भी शांत किया जायेगा. बताया जाएगा कि आखिर ईवीएम कैसे काम करती है और कैसे मतदाता वीवीपेट के जरिये डाले गए मत को भी एक पर्ची की शक्ल में देखकर संतुष्टि कर सकते हैं. डीएम ने हरी झंडी दिखाकर इन प्रचार वाहनों को रवाना कर दिया.
नुक्कड़ नाटक से बताई जाएगी मतदान की अहमियत
एसडीएम इलेक्शन कृष्णवीर ने बताया कि इन प्रचार वाहनों के साथ ही नाटक मंडली भी लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. मंडली में शामिल नौजवान नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल करने की जरूरत और ईवीएम के प्रति जागरूक करेंगे.