नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में जलाए गए मकानों और दुकानों के पुर्ननिर्माण के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 50 लाख रुपये जारी किये हैं. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने बताया कि लोगों ने उनके बैंक खाते में अब तक कुल 40 लाख रुपये से मदद की है, जिसे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मकानों और दुकानों के पुनः निर्माण और नवीनीकरण के लिए खर्च किया जाएगा.
कमेटी को सौंपे गए 50 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि बोर्ड निर्माण कार्य का काम देखने वाली कमेटी को 50 लाख रुपये सौप दिये गए हैं. बोर्ड की इस कमेटी में खालिद और कालीमुल हफीज को सदस्य मनोनीत किया गया है. अमानतुल्लाह खान ने साफ किया कि जो रुपये इकट्ठे किए गए हैं, उस पैसे से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की मदद की जाएगी. चाहे वो हिन्दू हों, मुस्लिम हों, या सिख हर धर्म के लोगों की मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि हमारे लिए सब से पहले वो इंसान हैं.
टायर मार्केट से शुरू हुआ काम
फिलहाल गोकलपुरी की टायर मार्केट की दुकानों से शुरुआत की जा रही है, जिसमें कुल 224 दुकानें हैं. कमेटी ने काम शुरू कर दिया है और लिस्ट बना ली है. लिस्ट में हर तबके के लोगों की दुकानें शामिल हैं.
पुलिस पर हिंसा पीड़ितों की मदद न करने का आरोप
दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड के सदस्य और लीगल कमेटी के हेड एडवोकेट हिमाल अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर हिंसा पीड़ितों की सहायता न करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के लिए राहत कार्य कर रहे हैं और मुकदमा दर्ज करवाने के लिए उनकी शिकायत भी ले रहे हैं. लेकिन पुलिस न तो एफआईआर कर रही है और ना ही शिकायत दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस FIR नहीं करती है तो हमें कोर्ट का सहारा लेना पड़ सकता है. उनका कहना है कि पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है.