नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में कई अतिथि आमंत्रित किए जाते हैं. अतिथि के रूप में इस बार नोएडा से खेल से जुड़ी दो लड़कियों को राष्ट्रीय परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. पिछले साल वर्ल्ड ओलंपियाड में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली और अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाली वर्तिका अग्रवाल और पेरिस में हुए पैरालंपिक गेम्स मे कंटिंजेंट नूट्रिशनिस्ट डॉक्टर तेजिंदर कौर नाम शामिल है. दोनो का कहना है कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि उन्हें इस परेड में गेस्ट के रूप में इनवाइट किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड में नोएडा से दो लड़कियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इन दोनों लड़कियों ने खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है. वर्तिका अग्रवाल ने बताया कि मैं शतरंज खेलती हूं, मुझे हाल फिलहाल में 17 जनवरी को अर्जुन अवार्ड दिया गया है, और मैं अभी पिछले साल वर्ल्ड के ओलिंपियाड में मैंने दो गोल्ड मेडल जीते हैं.
मेहनत करने पर कामयाबी जरूर मिलती है...: वर्तिका अग्रवाल ने कहा कि मैंने एशियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता है, और मैं 20 से ज्यादा इंटरनेशनल मेडल और 10 से ज्यादा नेशनल मेडल जीतने का काम किया है. काफी अच्छा लग रहा है कि गणतंत्र दिवस के परेड देखने मिलेगा. लोगों को यह संदेश देना चाहूंगी कि सब बच्चों को जो कोई भी स्पोर्ट खेलना चाह रहे हैं, कोई भी कड़ी की मेहनत करते रहे और अगर आपका जुनून बहुत ज्यादा होतो आपको जीत जरूर हासिल होगी.
वर्तिका के साथ ही नोएडा के सेक्टर 36 में रहने वाली डॉक्टर तेजिंदर कौर को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. नोएडा के सेक्टर 36 की रहने वालीं डॉ. तेजिंदर कौर ने बताया कि मैं ओलंपिक गेम्स कंटिंजेंट नूट्रिशनिस्ट काम करती हूं, 2024 में जो पेरिस में पैरालंपिक हुए थे, उसमें मुझे इंडियन टीम के साथ गई थी. वहां पर मेरा खिलाड़ियों के खाने का ख्याल रखना रोल था. हमारी टीम के कुल 29 मेडल आए पेरिस पैरालंपिक में. वह कहती है कि गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किए जाने के लिए में प्रधानमंत्री, भारत सरकार ओलंपिक कमेटी की शुक्रगुजार हैं गणतंत्र दिवस परेड को अटेंड करने के लिए बेहद उत्सुक हूँ .
ये भी पढ़ें-