नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि इस फायरिंग में पूर्व विधायक अनिल झा बाल-बाल बच गए हैं लेकिन दिल्ली की प्रेम नगर थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व विधायक का आरोप है कि रविवार दोपहर को दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में सरेआम उन पर फायरिंग की गई. जब वे अपनी कार से जा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका. वे 6-7 से सात लोग थे. शुरुआत में हल्की बहस हुई इसके बाद एक शख्स ने रिवाल्वर लेकर आया और उन पर फायरिंग कर दी.
बाल-बाल बचे अनिल झा
पूर्व विधायक अनिल झा ने कहा कि उसने फायरिंग करते हुए रिवाल्वर का मुंह घुमा दिया और वह बाल-बाल बच गए वरना गोली उनको लग सकती थी. हालांकि घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. थाना प्रेम नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी भी संशय बना हुआ है कि गोली आखिरकार किसने चलाई.
दो हमलावरों को पहचानते हैं पूर्व विधायक
वहीं पूर्व विधायक का कहना है कि वे दो हमलावरों को पहचानते हैं. खास बात यह है कि आसपास के सीसीटीवी पुलिस ने निकाले हैं अभी तक पुलिस को कोई फायरिंग करने वाले शख्स फायरिंग करते हुए नजर नहीं आए हैं. फिलहाल प्रेम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.