नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने गुरुवार को 70वां संविधान दिवस मनाया. इसको लेकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर के मुख्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी के साथ दूसरे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने मौलिक कर्तव्यों के अनुपालन की प्रतिज्ञा ग्रहण की और भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
'बाबा साहेब ने संपूर्ण राष्ट्र को किया एक'
इस अवसर पर मेयर अवतार सिंह ने कहा कि संविधान में उल्लेखित सभी बातों को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. मेयर ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा है.
शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
इस अवसर पर मेयर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ किया कि निगम के अधिकारियों के खिलाफ जो भी शिकायत आएगी उसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.