नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मौसम में रविवार दोपहर से अचानक बदलाव देखने को मिला. रात तकरीबन 9 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. ओलावृष्टि होने से तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई. खासतौर पर बच्चों ने इस ओलावृष्टि का खूब आनंद उठाया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी के बीच हुई बारिश ने लोगों को दी राहत
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा था. लगातार भीषण गर्मी के बीच रविवार को बदले मौसम के मिजाज ने दिल्ली वासियों को राहत की सांस दी है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 मई को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है, जबकि इस हफ्ते राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं.
11 और 12 मई को भी बारिश के आसार
हालांकि, हफ्ते के अंत में भी बारिश की पूरी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जाहिर की थी कि दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 11 और 12 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की काफी संभावनाएं हैं.