नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में उन्होंने 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा पर माफी मांगी है.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को लिखे पत्र में वकील अब्दुल राशिद कुरैशी ने कहा है कि उन्होंने जब घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी तो लगा कि वकीलों ने गलती की है. व्यक्तिगत रुप से लिखे इस पत्र में कुरैशी ने कहा है कि वह इस मामले में पूरे तरीके से दिल्ली पुलिस के साथ हैं. कुरैशी ने दिल्ली पुलिस से माफी मांगते हुए कहा है कि वकीलों को इस तरह हिंसा नहीं करनी चाहिए थी.
कुरैशी ने कहा है कि हमने ये कहीं नहीं पाया कि पुलिस वकीलों के साथ हिंसात्मक रुप से पेश आई हो. वकील कुरैशी ने लिखा है कि मुझे सच्चाई का साथ देने के लिए वकील बिरादरी के खिलाफ जाने में कोई हर्ज नहीं है.