ETV Bharat / state

'मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन पर झुग्गियां खड़ी कर रह रहे हैं पाकिस्तानी', HC में याचिका दायर - दिल्ली सरकार

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से झुग्गियों को हटाने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि इसमें पाकिस्तानी भी रह रहे है, जिनकी जांच होनी चाहिए.

Demand to remove slums from Majlis Park metro station
मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से झुग्गियों को हटाने की मांग
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मजलिस पार्क स्टेशन के पास रक्षा मंत्रालय के खाली पड़ी जमीन के बड़े हिस्से पर बसे झुग्गियों के अतिक्रमण को हटाने की मांग करने वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिका में इस भूमि पर अतिक्रमण की सीबीआई जांच की मांग की गई है. याचिका पर सोमवार यानि 20 जुलाई को सुनवाई होगी.

मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से झुग्गियों को हटाने की मांग
झुग्गियों में पाकिस्तानी नागरिक भी रह रहे हैं

याचिका वकील अभिषेक शर्मा ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग पाकिस्तानी हैं. ये लोग भारत में शरण लेना चाहते हैं. यहां कुछ लोग झुग्गियों को खरीदकर विस्तार कर रहे हैं. उनके इस काम में स्थानीय निगम पार्षदों और कुछ विधायकों की भी मिलीभगत है. याचिका में पूरे मामले की जांच कर झुग्गियों में रहने वालों की लिस्ट बनाकर उनमें विदेशी नागरिकों की पहचान करने की मांग की गई है.

अतिक्रमण की सीबीआई जांच की मांग

याचिका में मांग की गई है कि इन झुग्गियों के विस्तार के पीछे जिम्मेदार अफसरों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. इस स्थान पर 2017 के मध्य से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पक्कानुमा ढांचा खड़ा कर लिया है. इन झुग्गियों का लगातार विस्तार हो रहा है. यहां तक कि कोरोना के संकट में भी निर्माण कार्य चल रहा है. इससे सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण तो हो ही रहा है, इससे जनता के ऊपर टैक्स का बोझ भी बढ़ रहा है.



याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत की थी

याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत रक्षा मंत्रालय, दिल्ली सरकार और नगर निगम से की थी. रक्षा मंत्रालय ने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू की थी. दूसरी एजेंसियों को जमीन से कब्जा हटाने के लिए निर्देश भी दिया गया था और कहा गया था कि अतिक्रमण हटाकर भूमि की तारबंदी कर दी जाए. लेकिन उस आदेश का जमीन पर कोई पालन नहीं हुआ.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मजलिस पार्क स्टेशन के पास रक्षा मंत्रालय के खाली पड़ी जमीन के बड़े हिस्से पर बसे झुग्गियों के अतिक्रमण को हटाने की मांग करने वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिका में इस भूमि पर अतिक्रमण की सीबीआई जांच की मांग की गई है. याचिका पर सोमवार यानि 20 जुलाई को सुनवाई होगी.

मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से झुग्गियों को हटाने की मांग
झुग्गियों में पाकिस्तानी नागरिक भी रह रहे हैं

याचिका वकील अभिषेक शर्मा ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग पाकिस्तानी हैं. ये लोग भारत में शरण लेना चाहते हैं. यहां कुछ लोग झुग्गियों को खरीदकर विस्तार कर रहे हैं. उनके इस काम में स्थानीय निगम पार्षदों और कुछ विधायकों की भी मिलीभगत है. याचिका में पूरे मामले की जांच कर झुग्गियों में रहने वालों की लिस्ट बनाकर उनमें विदेशी नागरिकों की पहचान करने की मांग की गई है.

अतिक्रमण की सीबीआई जांच की मांग

याचिका में मांग की गई है कि इन झुग्गियों के विस्तार के पीछे जिम्मेदार अफसरों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. इस स्थान पर 2017 के मध्य से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पक्कानुमा ढांचा खड़ा कर लिया है. इन झुग्गियों का लगातार विस्तार हो रहा है. यहां तक कि कोरोना के संकट में भी निर्माण कार्य चल रहा है. इससे सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण तो हो ही रहा है, इससे जनता के ऊपर टैक्स का बोझ भी बढ़ रहा है.



याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत की थी

याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत रक्षा मंत्रालय, दिल्ली सरकार और नगर निगम से की थी. रक्षा मंत्रालय ने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू की थी. दूसरी एजेंसियों को जमीन से कब्जा हटाने के लिए निर्देश भी दिया गया था और कहा गया था कि अतिक्रमण हटाकर भूमि की तारबंदी कर दी जाए. लेकिन उस आदेश का जमीन पर कोई पालन नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.