नई दिल्ली: कोरोना के बीच सब्जियों के साथ-साथ फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. धीरे-धीरे ये आम इंसान की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. कोरोना के डर के चलते लोग पहले से ज्यादा फल नहीं खरीद रहे हैं. इसी वजह से फलों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में फल विक्रेता बढ़ते हुए दामों के चलते काफी परेशान हैं.
फलों की बिक्री ना होने से ये गर्मी और धूप में खराब हो रहे हैं. इस वजह से फल विक्रेताओं का काफी नुकसान हो रहा है.
थोक मंडी में भी बढ़े दाम
फल विक्रेता मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सेब, अनार, संतरा, मौसमी, नाशपाती समेत सभी फल बढ़े दामों पर मिल रहे हैं. सेब का दाम सौ से डेढ़ सौ रुपए किलो है. अनार 100 रुपए किलो तक मिल रहा है, वहीं मौसमी 40 रुपए किलो थोक मंडी में है. इसके अलावा नाशपाती भी 100 रुपए किलो विक्रेताओं को पड़ रहा है.
गर्मी में खराब हो रहे केले
इसके अलावा अन्य फल विक्रेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि वो केले की रेहड़ी लगाते हैं. थोक मंडी में उन्हें केला 32 से 36 रुपए दर्जन मिल रहा है. जिसे वो 40 रुपये दर्जन बेच रहे हैं. बावजूद इसके लोग नहीं खरीद रहे हैं. बहुत कम लोग हैं, जो फल खरीद रहे हैं. ऐसे में धूप और गर्मी के चलते केला बहुत जल्दी खराब हो रहा है, जिससे फल विक्रेताओं का बहुत नुकसान हो रहा है.