नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल बिल के विरोध में जहां डॉक्टरों और सरकार के बीच लगातार गहमागहमी जारी है तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में इलाज के लिए आए मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एम्स में हार्ट का ऑपरेशन कराने आए मरीज बिस्तर पर हैं, लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर रहे.
पिछले तीन दिन से परेशान हैं मरीज
फर्रुखाबाद से आए श्याम सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदार आनंद कुमार को तीन दिन पहले एम्स में लाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके हार्ट की सर्जरी होनी है. इसके चलते उन्हें यहां पर भर्ती कराया गया है.गुरुवार को सर्जरी की डेट मिली थी, जिसके बाद सुबह डॉक्टर्स ने वार्ड और ऑपरेशन का पूरा इंतजाम कर लिया, लेकिन अचानक स्ट्राइक हो जाने के बाद ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही रोक दिया गया . उनका कहना है कि ऑपरेशन रुक जाने की वजह से उनको काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि डॉक्टर हमारे रिश्तेदार की तबीयत को लेकर सजगता दिखाएं.
ऑपरेशन ना होने से पूरा परिवार परेशान
श्याम सिंह ने बताया कि आनंद के भर्ती होने के बाद से कई रिश्तेदार यहां पर आए हुए हैं. उन्होंने बताया क्योंकि हार्ट का ऑपरेशन बड़ा होना था. इसलिए सभी लोग पहले से ही काफी चिंतित थे लेकिन अब तीन दिन से भर्ती होने के बाद भी उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. जिससे बाकी अन्य परिवार के सदस्य भी परेशान हैं. फिलहाल जिस तरीके से एनएमसी बिल को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, उससे मरीज काफी परेशान है कहीं जान का सवाल है तो कहीं वक्त पर इलाज नहीं मिलने से उम्मीदें टूटने की कगार पर है. उम्मीद हर कोई लगाकर बैठा है कि शायद डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो और उनके मरीज को भी इलाज मिल सके.