नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में 1 जुलाई से फाइनल ईयर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं इस दौरान छात्रों को कोई परेशानी ना हो उसे लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को सुविधा हो. इसे लेकर सभी कॉलेजों को यूआरएल कोड जारी किया जाएगा, जो सभी कॉलेज अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे. जिससे छात्र आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए गेटवे कोड जरूरी
वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए यूआरएल पर क्लिक करना होगा. उसके बाद छात्रों को कॉलेज द्वारा दिया गया गेटवे कोड डालना होगा और पहले हुई परीक्षा का रोल नंबर भी भरना होगा, उसके बाद एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा.
जिससे छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए उनकी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर भी एडमिट कार्ड की जानकारी मुहैया कराई जाएगी. विनय गुप्ता ने कहा कि दृष्टि बाधित छात्रों के लिए विशेष तौर पर व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं जिस पर छात्र अपनी समस्याओं का समाधान ले सकेंगे. इसके अलावा एक फोन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सवाल फोन पर पूछ सकेंगे.
बता दें कि डीयू के फाइनल ईयर के रेगुलर, एसओएल और एनसीवेब छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा 1 जुलाई से आयोजित होगी.