नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों का आगमन हो चुका है. यह आलम ये है कि सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और अधिक गिर सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली के इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय में यहां हल्के कोहरे की बात भी कही गई थी जो कई इलाकों में देखा भी गया. अधिकारियों का कहना है कि आज दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान नए रिकॉर्ड तोड़ा था. इस दौरान यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान हालांकि सामान्य एक डिग्री ज़्यादा 23.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप