नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली मे लॉकडाउन लागू है. लगातार सरकार और प्रशासन की तरफ से जनता को बार-बार ये कहा जा रहा है कि वो इससे बचने के लिए दिशा-निर्देश का पालन करें और अपने घरों में रहें.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बल प्रयोग
पुरानी दिल्ली में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के दिशा-निर्देश को लेकर संजीदा नहीं दिखाई दे रहे. प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बाद भी लोग बाहर निकल रहे हैं.
पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में सीआरपीएफ के जवानों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बल प्रयोग किया. जिसकी वीडियो सामने आई है जिसमें सीआरपीएफ के जवान युवकों को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.