नई दिल्ली: मेयर को मारने की कथित धमकी वाले वीडियो के खिलाफ भाजपा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले बोल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने यहां पर पुलिस के कई बैरिकेड तोड़ दिए और लगातार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की.
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने वायरल वीडियो जिक्र करते हुए कहा कि उस वीडियो में खुद मनीष सिसोदिया यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह बातें ड्राइंग रूम में करने की है और इन्हें बाहर नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर सभी लोग लाइव कर रहे हैं.
यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की कैसी मानसिकता है. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में यह बहुत बड़ी शर्म की बात है कि मेयर को मारने की साजिश कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. वो पूरी तरफ एक्सपोज़ हो चुके हैं.
ये है पूरा मामला
पिछले 4 दिनों से दिल्ली के तीनों में चंडी कमेटी चेयरमैन नेता सदन और अन्य भाजपा नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरने पर बैठे हैं. इन नेताओं की मांग है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उनसे आकर मिलें और निगमों का बकाया 13 हजार करोड़ रुपए का फंड जारी करें.
इसी जद्दोजहद में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इनके विरोध में आए थे. जिसके बाद एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक को कथित तौर मेयर को मारने की बात कही गई. इस वीडियो में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी नजर आ रहे हैं और वह बाकायदा दुर्गेश पाठक को समझाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने वीडियो के साथ छेड़खानी की बात कही है.
AAP नेता दुर्गेश पाठक ने दी मेयर को मारने की धमकी! कथित वीडियो वायरल