ETV Bharat / state

Cheaters Arrested: नोएडा में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार - ADCP Central Noida Dr Rajeev Dixit

नोएडा में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी किया करते थे.

Four accused arrested for cheating in Noida
Four accused arrested for cheating in Noida
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 9:45 PM IST

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: ऑनलाइन साइटों के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शनिवार को नोएडा के थाना फेज 2 की पुलिस द्वारा भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 4 लेपटॉप, 5 स्मार्टफोन, 9 कीपैड मोबाइल फोन, 2 निष्क्रिय सिम, 6 पेनड्राइव, एक वाईफाई मोडम और 5 लाख 500 रुपये नगद बरामद किया गया है.

दरअसल, थाना फेज-2 में पीड़ित लोकेश शर्मा द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420 वह आईटी एक्ट 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को ठगी करने वाले शातिर गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान राजवीर सिंह (पुत्र लाला राम सिंह), नितिन (पुत्र नरेश रावत), निकेतन भाटी (पुत्र कैलाश भाटी) और रिंकू (पुत्र बह्म प्रकाश) के रूप में हुई है. इसमें से मुख्य आरोपी राजवीर है जो वर्तमान में शक्तिखण्ड-4 थाना इंद्रापुरम शक्तिखण्ड-4 थाना थाना इंद्रापुरम, गाजियाबाद में ऑफिस खोलकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. वह क्विकर, शाइन व ओएलएक्स पर नौकरी के लिए आवेदन करने वालों से उनका रेज्यूमे, मोबाइल नंबर लेता था और नियुक्ति पत्र तैयार कर साक्षात्कार भी लेता था.

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि, आरोपी नितिन के माध्यम से लोगों को कॉल करता है उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है. इसको निकेतन व रिंकू के माध्यम से खातों में ट्रांसफर करवाता है. इसके बाद ये लोग एडीएम से पैसे निकालकर आपस में बांट लेते हैं. इतना ही नहीं, आरोपी सुरक्षा की दृष्टि और पकड़े जाने के डर से हर सप्ताह मोबाइल सिम व ई-मेल आईडी बदल देता था और हर दो माह में अपना ऑफिस भी बदल देता था.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: ऑनलाइन साइटों के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शनिवार को नोएडा के थाना फेज 2 की पुलिस द्वारा भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 4 लेपटॉप, 5 स्मार्टफोन, 9 कीपैड मोबाइल फोन, 2 निष्क्रिय सिम, 6 पेनड्राइव, एक वाईफाई मोडम और 5 लाख 500 रुपये नगद बरामद किया गया है.

दरअसल, थाना फेज-2 में पीड़ित लोकेश शर्मा द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420 वह आईटी एक्ट 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को ठगी करने वाले शातिर गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान राजवीर सिंह (पुत्र लाला राम सिंह), नितिन (पुत्र नरेश रावत), निकेतन भाटी (पुत्र कैलाश भाटी) और रिंकू (पुत्र बह्म प्रकाश) के रूप में हुई है. इसमें से मुख्य आरोपी राजवीर है जो वर्तमान में शक्तिखण्ड-4 थाना इंद्रापुरम शक्तिखण्ड-4 थाना थाना इंद्रापुरम, गाजियाबाद में ऑफिस खोलकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. वह क्विकर, शाइन व ओएलएक्स पर नौकरी के लिए आवेदन करने वालों से उनका रेज्यूमे, मोबाइल नंबर लेता था और नियुक्ति पत्र तैयार कर साक्षात्कार भी लेता था.

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि, आरोपी नितिन के माध्यम से लोगों को कॉल करता है उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है. इसको निकेतन व रिंकू के माध्यम से खातों में ट्रांसफर करवाता है. इसके बाद ये लोग एडीएम से पैसे निकालकर आपस में बांट लेते हैं. इतना ही नहीं, आरोपी सुरक्षा की दृष्टि और पकड़े जाने के डर से हर सप्ताह मोबाइल सिम व ई-मेल आईडी बदल देता था और हर दो माह में अपना ऑफिस भी बदल देता था.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.