पैरिस : दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2020 का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने खुद बुधवार को अपने घुटने की सर्जरी करवाई है इसलिए वे फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं. दरअसल, ये पहली बार नहीं है कि वे फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगे, पिछले पांच सालों में ये चौथी बार है जब वे इसका हिस्सा नहीं होंगे.
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि उनका दायां घुटना तकलीफ दे रहा है. उन्होंने स्विजरलैंड में इसकी सर्जरी करवाई है.
उन्होंने लिखा- पिछले कुछ समय से मेरा दाहिना घुटना मेरी चिंताएं बढ़ा रहा था. मुझे उम्मीद है कि ये सही हो जाएगा, लेकिन कुछ जांच और अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने कल (बुधवार) स्विट्जरलैंड में ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी का कराने का निर्णय लिया. इस प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ये (ऑपरेशन) सही चीज थी, जो की जानी थी और उन्हें (डॉक्टरों) बहुत विश्वास है कि ये पूरी तरह सही हो जाएगा. परिणामस्वरूप, मैं दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोटा, मियामी और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगा. मैं हर किसी के समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं दोबारा खेलने के लिए बेकरार हूं, जल्दी ही घास (मैदान) पर मिलूंगा.
यह भी पढ़ें- उमर अकमल हुए स्सपेंड, नहीं खेल पाएंगे PSL का मैच
संन्यास के बारे में कही थी ये बात
उन्होंने कहा, ''आप कुछ नहीं जानते कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है. विशेषकर मेरी उम्र को देखते हुए आप कुछ नहीं जानते लेकिन मैं आश्वस्त हूं. मैं जैसा महसूस कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं. मेरी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.