ETV Bharat / sports

Uber Cup 2022: सिंधु नहीं दिखा पाईं कमाल, भारत को दक्षिण कोरिया ने 5-0 से हराया - पीवी सिंधु हारीं

दो बैक-टू-बैक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया बुधवार को बैंकॉक में चल रहे उबेर कप 2022 के अपने अंतिम ग्रुप क्लैश में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 5-0 से हार गई. ग्रुप डी मैच में, वर्ल्ड नंबर 7 पीवी सिंधु, आन सियोंग से हार गईं. सिंधु को 42 मिनट तक चले मैच में 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Uber Cup 2022  Badminton  Pv sindhu  Uber Cup  Sports News  India lose to South Korea  शटलर पीवी सिंधु  उबेर कप टूर्नामेंट  उबेर कप 2022  भारत बनाम दक्षिण कोरिया  पीवी सिंधु हारीं  खेल समाचार
Uber Cup 2022
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:32 PM IST

बैंकॉक/थाईलैंड: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कनाडा और अमेरिका के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम का वास्तविकता से सामना हुआ और वह पांच मैचों के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई.

बताते चलें, भारत पर हालांकि इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था. अनुभवी शटलर पीवी सिंधु के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा और उन्हें विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी आन सियोंग से सीधे गेम में 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी. यह सियोंग के हाथों सिंधू की लगातार पांचवी हार है, जिससे कोरिया ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की.

यह भी पढ़ें: कहां है ऐश्वर्या मिश्रा? फर्राटा धाविका की तलाश में जुटे हैं डोप परीक्षक

वहीं, श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी ली सोही और शिन सेउंगचन की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को खास चुनौती नहीं दे पाई और 39 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गई. इसके बाद आकर्षी कश्यप का नंबर था, जिन्हें विश्व में 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून से 10-21, 10-21 से करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे कोरियाई टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम ओडिशा में अक्टूबर तक बनकर होगा तैयार

किम हाइ जीओंग और कोंग हेयोंग ने तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली को 21-14, 21-11 से पराजित किया. जबकि अश्मिता चालिहा को सिम युजिन से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप के ग्रुप सी में चीनी ताइपे से भिड़ेगी.

बैंकॉक/थाईलैंड: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कनाडा और अमेरिका के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम का वास्तविकता से सामना हुआ और वह पांच मैचों के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई.

बताते चलें, भारत पर हालांकि इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था. अनुभवी शटलर पीवी सिंधु के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा और उन्हें विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी आन सियोंग से सीधे गेम में 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी. यह सियोंग के हाथों सिंधू की लगातार पांचवी हार है, जिससे कोरिया ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की.

यह भी पढ़ें: कहां है ऐश्वर्या मिश्रा? फर्राटा धाविका की तलाश में जुटे हैं डोप परीक्षक

वहीं, श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी ली सोही और शिन सेउंगचन की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को खास चुनौती नहीं दे पाई और 39 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गई. इसके बाद आकर्षी कश्यप का नंबर था, जिन्हें विश्व में 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून से 10-21, 10-21 से करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे कोरियाई टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम ओडिशा में अक्टूबर तक बनकर होगा तैयार

किम हाइ जीओंग और कोंग हेयोंग ने तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली को 21-14, 21-11 से पराजित किया. जबकि अश्मिता चालिहा को सिम युजिन से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप के ग्रुप सी में चीनी ताइपे से भिड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.