नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल करने की दौड़ में शामिल युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर यहां डाक्टर कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में राइफल और शॉटगन चयन ट्रायल के दौरान भोपाल स्थित मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी में अभ्यास करेंगी.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : ओडिशा को हरा ईस्ट बंगाल ने दर्ज की आईएसएल की पहली जीत
राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता 18 साल की यह पिस्टल निशानेबाज चार से 10 जनवरी तक भोपाल में अभ्यास करने के लिए रविवार को रवाना हो गयी. वह 11 जनवरी को यहां अपने चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए वापस आयेंगी.
-
My favourite place : Dr. Karni Singh Shooting Range. @OGQ_India @Media_SAI #PumaIndia #shooting @IndiaSports @KirenRijiju pic.twitter.com/IPG0aHWvMY
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My favourite place : Dr. Karni Singh Shooting Range. @OGQ_India @Media_SAI #PumaIndia #shooting @IndiaSports @KirenRijiju pic.twitter.com/IPG0aHWvMY
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 2, 2021My favourite place : Dr. Karni Singh Shooting Range. @OGQ_India @Media_SAI #PumaIndia #shooting @IndiaSports @KirenRijiju pic.twitter.com/IPG0aHWvMY
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 2, 2021
मनु के पिता राम किशन भाकर ने कहा, "वह भोपाल के लिए रवाना हो गयी है क्योंकि कर्णी सिंह परिसर में राइफल और शॉटगन निशानेबाजों के चयन ट्रायल के कारण अभ्यास जारी नहीं रख पायेंगी. उसका ट्रायल 11 से 16 जनवरी तक चलेगा और ऐसे में अपने अभ्यास को जारी रखने के लिए उसने वहां जाने का फैसला किया."
मनु पिछले एक महीने से बिना किसी ब्रेक के अभ्यास कर रही है और ट्रायल के बाद दिल्ली में शिविर में भाग लेगी. कोविड-19 के कारण छह दिनों के पृथकवास के बाद यह शिविर 30 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
पिस्टल की 10 और 25 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली इस निशानेबाज के पिता ने कहा, "अगर उसे टोक्यो ओलंपिक में सफल होना है तो उसे पता है कि वह एक दिन भी अभ्यास के बिना नहीं रह सकती है. उसे लगातार प्रशिक्षण करना होगा."
इस बीच टोक्यो खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजों का कोर समूह राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धा के चयन ट्रायल के लिए मंगलवार को यहां पहुंचेगा. इसके बाद आईएसएसएफ विश्व कप की दो प्रतियोगिताओं के लिए टीम का चयन होगा.
शॉटगन का ट्रायल मंगलवार जबकि राइफल और पिस्टल का इसके एक दिन बाद शुरु होगा. इसमें देश के शीर्ष निशानेबाजों के हिस्सा लेने की संभावना है.
भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने कहा, "चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर शुरूआती दो विश्व कप के लिए टीमों का चयन होगा. यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल टोक्यो ओलंपिक हैं." चयन ट्रायल 18 जनवरी तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- मोमोटा COVID-19 पॉजिटिव, जापान ने थाईलैंड टूर्नामेंट्स से नाम वापस लिया
पहला विश्व कप (शॉटगन) काहिरा में 22 फरवरी से पांच मार्च जबकि राइफल, पिस्टल और शॉटगन के लिए संयुक्त विश्व कप का आयोजन दिल्ली में 18 से 29 मार्च तक होगा.