ETV Bharat / sports

12 Japanese players on pitch : विश्व कप में जापान ने तोड़ा नियम, जांच के बाद होगा एक्शन

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:35 AM IST

हॉकी विश्व कप में साउथ कोरिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया है. इस मैच के बाद सामने आया की जापान के 12 खिलाड़ी मैच के अंतिम मिनटों में मैदान पर उतर आये थे.

हॉकी विश्व कप में जापान ने तोड़ा नियम
हॉकी विश्व कप

भुवनेश्वर : ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. पूल बी में दक्षिण कोरिया का मुकाबला जब जापान से चल रहा था तो आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर के दौरान जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस मुद्दे पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं. मंगलवार को जापान और साउथ कोरिया की टीमें आमने सामने थीं.

जापान को मुकाबले में हार (South Korea vs Japan) का सामना तो करना ही पड़ी साथ ही जापान ने आखिरी मिनटों में एक नियम का उल्लंघन कर दिया. साउथ कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में जापान के 12 खिलाड़ी मैदान पर दिखे. इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हरकत में आ गया है. मामले की जांच होगी लेकिन इसका मैच के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा. रेफरियों से भी हुई चूक

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हुए इस मुकाबले में रेफरी खिलाड़ियों को गिनने से चूक गए. अब मामला सामने आया तो एफआईएच (FIH) ने बयान जारी किया है. उसमें बताया गया है कि जापान को इसका एहसास नहीं था और उन्होंने गलती से ये किया. एफआईएच ने कहा, जापान और कोरिया के बीच 17 जनवरी 2023 को खेले गए मैच के अंतिम क्षणों में नियमों में निर्धारित अधिकतम 11 की जगह जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे.

इसे भी पढ़ें- India crushed South Africa : वंदना के दो गोल के चलते साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत

बयान के अनुसार, मैच के बाद एफआईएच अधिकारियों ने जापान की टीम से बात की है, जिन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इसका एहसास नहीं था और उन्होंने गलती के लिए माफी मांग ली है.' एफआईएच के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को भी इस मामले की जानकारी दे दी है. एफआईएच यह पता करने के लिए जांच कर रहा है कि यह कैसे हुआ.

भुवनेश्वर : ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. पूल बी में दक्षिण कोरिया का मुकाबला जब जापान से चल रहा था तो आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर के दौरान जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस मुद्दे पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं. मंगलवार को जापान और साउथ कोरिया की टीमें आमने सामने थीं.

जापान को मुकाबले में हार (South Korea vs Japan) का सामना तो करना ही पड़ी साथ ही जापान ने आखिरी मिनटों में एक नियम का उल्लंघन कर दिया. साउथ कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में जापान के 12 खिलाड़ी मैदान पर दिखे. इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हरकत में आ गया है. मामले की जांच होगी लेकिन इसका मैच के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा. रेफरियों से भी हुई चूक

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हुए इस मुकाबले में रेफरी खिलाड़ियों को गिनने से चूक गए. अब मामला सामने आया तो एफआईएच (FIH) ने बयान जारी किया है. उसमें बताया गया है कि जापान को इसका एहसास नहीं था और उन्होंने गलती से ये किया. एफआईएच ने कहा, जापान और कोरिया के बीच 17 जनवरी 2023 को खेले गए मैच के अंतिम क्षणों में नियमों में निर्धारित अधिकतम 11 की जगह जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे.

इसे भी पढ़ें- India crushed South Africa : वंदना के दो गोल के चलते साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत

बयान के अनुसार, मैच के बाद एफआईएच अधिकारियों ने जापान की टीम से बात की है, जिन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इसका एहसास नहीं था और उन्होंने गलती के लिए माफी मांग ली है.' एफआईएच के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को भी इस मामले की जानकारी दे दी है. एफआईएच यह पता करने के लिए जांच कर रहा है कि यह कैसे हुआ.

Last Updated : Jan 18, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.