ETV Bharat / sports

फीफा ने अगस्त-2021 तक बढ़ाई पांच सब्सीटियूट की सीमा - फीफा

विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पांच सब्सीटियूट का नियम 2020-21 सीजन के अंत तक जारी रहेगा.

World football governing body FIFA
World football governing body FIFA
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:09 PM IST

ज्यूरिख : फीफा ने एक बयान में कहा कि आठ मई 2020 को लिए गए फैसले, जिसमें 2020 सीजन पूरा होने तक टीमों को पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दी गई थी, आईएफएबी के बोर्ड निदेशकों ने इसे आगे जारी रखने के बारे में सोचने का फैसला किया था.

बयान में कहा गया है, "विस्तार से की गई समीक्षा के बाद, जिसमें सभी हितधारकों का फीडबैक शामिल है और कोविड-19 की स्थिति के लोकर विश्लेषण भी, आईएफएबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस नियम को 31 जुलाई 2021 तक खत्म होने वाले टूर्नामेंट्स में और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में जुलाई-अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है."

five-substitute option
फीफा ने पांच सब्सीटियूट की सीमा बढ़ाई

मई में फीफा ने कोविड-19 के कारण उत्पनन हुई स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों की मदद करने के लिए पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दे दी थी. फीफा ने बुधवार को कहा, "इस अस्थायी संशोधन को लागू करने का निर्णय प्रत्येक प्रतियोगिता आयोजक के विवेक पर रहता है.''

ज्यूरिख : फीफा ने एक बयान में कहा कि आठ मई 2020 को लिए गए फैसले, जिसमें 2020 सीजन पूरा होने तक टीमों को पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दी गई थी, आईएफएबी के बोर्ड निदेशकों ने इसे आगे जारी रखने के बारे में सोचने का फैसला किया था.

बयान में कहा गया है, "विस्तार से की गई समीक्षा के बाद, जिसमें सभी हितधारकों का फीडबैक शामिल है और कोविड-19 की स्थिति के लोकर विश्लेषण भी, आईएफएबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस नियम को 31 जुलाई 2021 तक खत्म होने वाले टूर्नामेंट्स में और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में जुलाई-अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है."

five-substitute option
फीफा ने पांच सब्सीटियूट की सीमा बढ़ाई

मई में फीफा ने कोविड-19 के कारण उत्पनन हुई स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों की मदद करने के लिए पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दे दी थी. फीफा ने बुधवार को कहा, "इस अस्थायी संशोधन को लागू करने का निर्णय प्रत्येक प्रतियोगिता आयोजक के विवेक पर रहता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.