ETV Bharat / sports

MS Dhoni के लिए खास है आज का दिन, 16 साल पहले आज ही के दिन पहली बार कप्तान के रूप में पाकिस्तान को चटाई थी धूल - team india

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज के दिन साल 2007 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी. धोनी की कप्तानी में भारत की टीम ने आईसीसी की सभी बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वो आईपीएल में आज भी खेलते हुए नजर आते हैं. आज हम आपको धोनी के द्वारा बतौर कप्तान जीती गईं ट्रॉफी के बारे में बताने वाले हैं..

MS Dhoni
MS Dhoni
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है, लेकिन इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसने भारत की टीम को हर फॉर्मेट में नंबर वन बनाया है. हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी (MS Dhoni) की. कैप्टन कूल के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले एमएस धोनी 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया. धोनी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा चुके हैं. धोनी ने आज ही के दिन 16 साल पहले भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी फिर 15 अगस्त 2020 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

आज ही के दिन पहली बार बने थे कप्तान
धोनी ने साल 2007 में आज ही के दिन कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. वो पहली बार 14 सिंतबर 2007 को भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत की कप्तानी की थी. धोनी ने पहले टी20 फिर वनडे और अंत में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी की और टीम को सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनाया.

पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था धमाल
धोनी सबसे पहली बार साउथ अफ्रीका के डरबन में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने उतरे थे. धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी और मैच टाई हो गया था. इसके बाद बॉल आउट हुआ और धोनी ने बतौर कप्तान भारत को अपने पहले ही मैच में पहली जीत दिलाई थी. धोनी ने इस मैच में बल्ले से 33 रनों की शानदार पारी भी खेली थी. इस मैच में 9 विकेट गंवाकर भारत की टीम 141 रन बना पाई थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान भी 141 रन ही बना पाई थी. इसके बाद बॉल आउट के जरिए मैच का फैसला आया था.

  • India beat Pakistan in the Bowl-out "On this day in 2007" in the T20 World Cup 2007.

    This marks the beginning of MS Dhoni's Era as a captain in cricket history. pic.twitter.com/Xe8NQzHI3g

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी के धमाकेदार रिकॉर्ड्स
धोनी ने टेस्ट में 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए है. इसके अलावा 350 वनडे मैचों में 10773 और 98 टी20 मचों में 1617 रन ठोके हैं. धोनी ने तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर 634 कैच पकड़े हैं. तो वहीं, 195 कैच और 33 रन आउट किए हैं. धोनी को उनके फैंस अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए ही देख पाते हैं.

  • MS Dhoni captained for the first time "On this Day in 2007" & rest is history:

    T20 World Cup in 2007
    Test mace in 2010
    IPL in 2010
    CLT20 in 2010
    Asia Cup in 2010
    World Cup in 2011
    Test mace in 2011
    IPL in 2011
    Champions Trophy in 2013
    CLT20 in 2014
    Asia Cup in 2016
    IPL in 2018… pic.twitter.com/kMxI6AvrnD

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

RR VS CSK : जयपुर में MS धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे फैन्स

बतौर कप्तान भारत को सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीताने वाले एमएस धोनी टेस्ट मेस (टेस्ट गदा) 2010, एशिया कप 2010, वनडे वर्ल्ड कप 2011, टेस्ट मेस 2011, चैपियंस ट्रॉफी 2013 और एशिया कप 2016 का खिताब भी भारत की झोली में डाल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तानी करते हुए 5 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है.

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है, लेकिन इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसने भारत की टीम को हर फॉर्मेट में नंबर वन बनाया है. हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी (MS Dhoni) की. कैप्टन कूल के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले एमएस धोनी 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया. धोनी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा चुके हैं. धोनी ने आज ही के दिन 16 साल पहले भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी फिर 15 अगस्त 2020 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

आज ही के दिन पहली बार बने थे कप्तान
धोनी ने साल 2007 में आज ही के दिन कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. वो पहली बार 14 सिंतबर 2007 को भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत की कप्तानी की थी. धोनी ने पहले टी20 फिर वनडे और अंत में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी की और टीम को सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनाया.

पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था धमाल
धोनी सबसे पहली बार साउथ अफ्रीका के डरबन में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने उतरे थे. धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी और मैच टाई हो गया था. इसके बाद बॉल आउट हुआ और धोनी ने बतौर कप्तान भारत को अपने पहले ही मैच में पहली जीत दिलाई थी. धोनी ने इस मैच में बल्ले से 33 रनों की शानदार पारी भी खेली थी. इस मैच में 9 विकेट गंवाकर भारत की टीम 141 रन बना पाई थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान भी 141 रन ही बना पाई थी. इसके बाद बॉल आउट के जरिए मैच का फैसला आया था.

  • India beat Pakistan in the Bowl-out "On this day in 2007" in the T20 World Cup 2007.

    This marks the beginning of MS Dhoni's Era as a captain in cricket history. pic.twitter.com/Xe8NQzHI3g

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी के धमाकेदार रिकॉर्ड्स
धोनी ने टेस्ट में 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए है. इसके अलावा 350 वनडे मैचों में 10773 और 98 टी20 मचों में 1617 रन ठोके हैं. धोनी ने तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर 634 कैच पकड़े हैं. तो वहीं, 195 कैच और 33 रन आउट किए हैं. धोनी को उनके फैंस अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए ही देख पाते हैं.

  • MS Dhoni captained for the first time "On this Day in 2007" & rest is history:

    T20 World Cup in 2007
    Test mace in 2010
    IPL in 2010
    CLT20 in 2010
    Asia Cup in 2010
    World Cup in 2011
    Test mace in 2011
    IPL in 2011
    Champions Trophy in 2013
    CLT20 in 2014
    Asia Cup in 2016
    IPL in 2018… pic.twitter.com/kMxI6AvrnD

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

RR VS CSK : जयपुर में MS धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे फैन्स

बतौर कप्तान भारत को सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीताने वाले एमएस धोनी टेस्ट मेस (टेस्ट गदा) 2010, एशिया कप 2010, वनडे वर्ल्ड कप 2011, टेस्ट मेस 2011, चैपियंस ट्रॉफी 2013 और एशिया कप 2016 का खिताब भी भारत की झोली में डाल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तानी करते हुए 5 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.