कोलकाता: ईडन गार्डन्स से सट्टा चला रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मैच चल रहा था. इस बारे में सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी दी है. कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) के तहत एंटी राउडी स्क्वॉड (एआरएस) ने बुधवार शाम को गिरफ्तारियां कीं.
पकड़े गए पांचों आरोपी सुनील कुमार, अजय कुमार, अमर कुमार, ओबाडा खलील और अनिकेत कुमार बिहार के निवासी हैं. उनके पास से सात मोबाइल फोन, एक पोर्टेबल राउटर और नकदी बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया, धमाकेदार जीत के साथ क्वालिफायर-2 में पहुंची RCB
पता चला है कि उनके सूत्रों की सूचना पर एआरएस की टीम बुधवार देर रात ईडन गार्डन के दर्शक दीर्घा के एफ-1 ब्लॉक में पहुंची. ब्लॉक के तीन युवकों ने उनका ध्यान खींचा, क्योंकि वे मैच देखने के बजाय अपने मोबाइल फोन में लगे हुए थे. एआरएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके कबूलनामे के आधार पर बुधवार शाम को ही मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में एक निजी गेस्ट हाउस से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Till Now: छक्कों का नया रिकॉर्ड...और इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर
एआरएस के सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने पोर्टेबल राउटर का इस्तेमाल ईडन गार्डन्स परिसर के भीतर बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किया था. उनके सहयोगियों के बारे में जानने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ रही है.