नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के चलते मीडिया को स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन अगर हालात सुधरते हैं तो पाबंदियां हटायी जा सकती हैं.
लोकप्रिय टी20 लीग दर्शकों के बिना ही आयोजित की जा रही है. एक न्यूज एजेंसी ने पहले खबर दी थी कि मीडिया को स्टेडियम में से मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैचों और टीम के अभ्यास सत्रों को को कवर करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते.''
इसमें कहा गया, ''अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिये स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. यह घोषणा आने वाले समय में की जाएगी.''
सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में आइसोलेशन पर रहेंगे
बीसीसीआई मीडिया को प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की सुविधा मुहैया करायेगा.
आईपीएल शुक्रवार से गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच से शुरू हो रहा है.