ETV Bharat / sports

हार्दिक को कप्तान के तौर पर अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा : कर्स्टन - हार्दिक पांड्या अहमदाबाद टीम कप्तान

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है.

Ahmdeabad Captain Hardik Pandya
Hardik Pandya
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन का मानना कि हार्दिक पांड्या बड़े मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं. एक युवा तथा नए कप्तान का होना, टीम के लिए फायदे की बात है. भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी को सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है.

कर्स्टन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आईपीएल सलेक्शन डे में कहा, एक युवा और नए कप्तान के तौर पर मैं हार्दिक पांड्या के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उन्हें योजना बनाने और एक कप्तान के तौर पर यह दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: 'काम नहीं कर रही भुवी की यॉर्कर, उनकी जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह'

उन्होंने कहा, वह शानदार खिलाड़ी है. मैंने जो सुना है वह यह है कि वह वास्तव में टीम की योजना बनाने वाले समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के महत्व को समझते हैं. वह नेतृत्व के नजरिए फैसला करने वाले समूह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. हमारी टीम में ऐसे कौशल वाले खिलाड़ी का होना रोमांचित करता है. फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी करार किया है. कर्स्टन टीम में इन दोनों की मौजूदगी से खुश हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये विकल्प आजमा सकता है भारत

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में उन दोनों के होने से उत्साहित हूं. वे दोनों बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं. गिल खासकर कमाल के खिलाड़ी है. मेरे विचार से वह भारत के लिए और अधिक खेलेंगे. उन्होंने कहा, राशिद खान ने पूरी दुनियाभर में प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. मैंने अभी तक उसके साथ काम नहीं किया है, लेकिन काम करने को लेकर रोमांचित हूं.

आईपीएल की एक और नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने बताया, उनकी टीम ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल, स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस से इसलिए करार किया है. क्योंकि ये तीनों एक से अधिक विभाग में योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: मेदवेदेव ने जीत के बाद चौथे दौर में किया प्रवेश

उन्होंने कहा, हम सिर्फ एक या दो सत्र के लिए टीम का गठन नहीं कर रहे हैं, जैसा कि हमें पुणे के मामले में करना पड़ा था. हम ऐसी टीम का गठन करना चाहते हैं, जो कई साल तक प्रतिस्पर्धा करे. उन्होंने कहा, हम एक से अधिक क्षेत्रों में योगदान देने वाले खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे.

केएल राहुल न केवल एक उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं, बल्कि वह एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. मार्कस एक बेहतरीन फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ), एक अच्छा गेंदबाज और एक शानदार फील्डर हैं. रवि स्पिन विभाग के लिए एक अनूठा आयाम लाते हैं और एक असाधारण क्षेत्र रक्षक हैं.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन का मानना कि हार्दिक पांड्या बड़े मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं. एक युवा तथा नए कप्तान का होना, टीम के लिए फायदे की बात है. भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी को सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है.

कर्स्टन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आईपीएल सलेक्शन डे में कहा, एक युवा और नए कप्तान के तौर पर मैं हार्दिक पांड्या के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उन्हें योजना बनाने और एक कप्तान के तौर पर यह दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: 'काम नहीं कर रही भुवी की यॉर्कर, उनकी जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह'

उन्होंने कहा, वह शानदार खिलाड़ी है. मैंने जो सुना है वह यह है कि वह वास्तव में टीम की योजना बनाने वाले समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के महत्व को समझते हैं. वह नेतृत्व के नजरिए फैसला करने वाले समूह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. हमारी टीम में ऐसे कौशल वाले खिलाड़ी का होना रोमांचित करता है. फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी करार किया है. कर्स्टन टीम में इन दोनों की मौजूदगी से खुश हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये विकल्प आजमा सकता है भारत

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में उन दोनों के होने से उत्साहित हूं. वे दोनों बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं. गिल खासकर कमाल के खिलाड़ी है. मेरे विचार से वह भारत के लिए और अधिक खेलेंगे. उन्होंने कहा, राशिद खान ने पूरी दुनियाभर में प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. मैंने अभी तक उसके साथ काम नहीं किया है, लेकिन काम करने को लेकर रोमांचित हूं.

आईपीएल की एक और नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने बताया, उनकी टीम ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल, स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस से इसलिए करार किया है. क्योंकि ये तीनों एक से अधिक विभाग में योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: मेदवेदेव ने जीत के बाद चौथे दौर में किया प्रवेश

उन्होंने कहा, हम सिर्फ एक या दो सत्र के लिए टीम का गठन नहीं कर रहे हैं, जैसा कि हमें पुणे के मामले में करना पड़ा था. हम ऐसी टीम का गठन करना चाहते हैं, जो कई साल तक प्रतिस्पर्धा करे. उन्होंने कहा, हम एक से अधिक क्षेत्रों में योगदान देने वाले खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे.

केएल राहुल न केवल एक उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं, बल्कि वह एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. मार्कस एक बेहतरीन फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ), एक अच्छा गेंदबाज और एक शानदार फील्डर हैं. रवि स्पिन विभाग के लिए एक अनूठा आयाम लाते हैं और एक असाधारण क्षेत्र रक्षक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.