कोलकाता : ईडन गार्डन्स में जारी भारत और बांग्लादेश ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर श्रीकर भरत को टीम इंडिया में जगह मिल गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया गया है. हालांकि पंत को विंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में जगह मिली है.
![ऋषभ पंत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5151421_q.jpg)
यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर को आएगी बबीता फोगाट की बारात, PM मोदी भी करेंगे शिरकत
भरत ने प्रथण श्रेणी क्रिकेट में 69 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3909 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 20 अर्धशतक, आठ शतक और एक तिहरा शतक भी जड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लखनऊ में दलिप ट्रॉफी 2015 में पहली बार पिंक बॉल से खेला था.