राजकोट : बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में अच्छी शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार किए लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और बांग्लादेश को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर सीमित कर दिया. भारत ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
-
#RishabhPant messes up !! 🤦🏻♂️🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/3rEVqnNG7Z
— Nishant Barai (@barainishant) November 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RishabhPant messes up !! 🤦🏻♂️🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/3rEVqnNG7Z
— Nishant Barai (@barainishant) November 7, 2019#RishabhPant messes up !! 🤦🏻♂️🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/3rEVqnNG7Z
— Nishant Barai (@barainishant) November 7, 2019
थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया
बांग्लादेश की पारी के छठे ओवर के दौरान चहल ने लिटन दास को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया लेकिन रिप्ले में पता चला कि पंत के ग्लव्स का कुछ हिस्सा गेंद को पकड़ने के दौरान स्टंप के आगे था. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. वहीं फील्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल दे दिया.
लिटन दास ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए चौका जड़ दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही लिटन को पंत ने रन आउट करके टीम को सफलता दिलाई. रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया.
सीरीज जीतने के लिए करेंगे प्रयास : वाशिंगटन सुंदर
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.