नई दिल्ली : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस समय खराब दौर से गुजर रही है. उसके मुख्य कार्यकारी थाबंग मूरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है.
कर्स्टन ने कहा
एक वेबसाइट ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, "जहां लोगों को लगता है कि मैं टीम में बेहतर योगदान दे सकता हूं तो मैं मदद करने को तैयार हूं. हालांकि ये एक मजबूत तंत्र को दोबारा खड़ा करने का हिस्सा होगा." कस्टर्न ने कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर सकते हैं.
PAK vs SL: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, यूं किया गया स्वागत
कस्टर्न इससे पहले भी दक्षिण के कोच रह चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर 2011 से जुलाई 2013 तक टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का निदेशक बनना तय हो गया है. सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा की. नेंजानी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को स्मिथ से इस पद पर नियुक्ति के सम्बंध में बात की है.