ऑकलैंड : झेई ने दूसरी सीड सायना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी. झेई और सायना पहली बार कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी.
सायना के अलावा महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को छठी सीड चीन की ली जुरेई के हाथों मात्र 20 मिनट में ही 21-9 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. पुरुष वर्ग में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में मात खानी पड़ी.
सुदीरमन कप : पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत करेंगे भारतीय टीम का अगुवाई
लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई के हाथों 15-21, 21-18, 21-10 से शिकस्त खानी पड़ी। वेई ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हराया. हालांकि एचएस प्रणॉय ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. दूसरे दौर में प्रणॉय के सामने दूसरी सीड सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो की चुनौती होगी.