ETV Bharat / sitara

कंजरवेटरशिप मामला : ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता ने दायर की याचिका, बोले- बेटी अब आजाद है - ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता

मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (39) लंबे समय से अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के खिलाफ कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर है कि सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स ने बेटी की कंजरवेटरशिप खत्म करने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जेम्स ने यह याचिका अपने उस बयान के एक हफ्ते बाद दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना का खुलासा किया था.

कंजरवेटरशिप मामला
कंजरवेटरशिप मामला
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:22 AM IST

हैदराबाद : मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (39) लंबे समय से अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के खिलाफ कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर है कि सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स ने बेटी की कंजरवेटरशिप खत्म करने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जेम्स ने यह याचिका अपने उस बयान के एक हफ्ते बाद दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना का खुलासा किया था.

सीएनएन के अनुसार, कंजरवेटरशिप मामले में हालिया घटनाक्रमों से कई सवाल खड़े हुए, जिसमें कहीं हद तक हालात बदतर हो चुके हैं, इसलिए धरातल पर कंजरवेटरशिप का अब कोई आधार नहीं बचा है.

ब्रिटनी के पिता बोले बेटी अब आजाद है

सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स ने याचिका में कोर्ट से कहा, 'मेरी बेटी कंजरवेटरशिप की जंजीरों से निकल खुद की जिंदगी की मालिक बनना चाहती है, वह खुद से निर्णय लेना चाहती है, वह अपनी कमाई की हकदार बनना चाहती है, वह शादी कर मां बनने की चाह रखती है तो.. यह उसकी जिंदगी है और अब उसे अधिकार है और अब वह आजाद है.' बता दें, साल 2109 से जेम्स स्पीयर्स बेटी ब्रिटनी के वित्तिय लेनदेन पर नियंत्रण रख रहे थे.

याचिका में आगे कहा, 'वह बिना किसी कंजरवेटर और कोर्ट प्रक्रिया के अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं.' याचिका में आगे लिखा कि जेम्स चाहते हैं कि उनकी बेटी के लिए क्या बेहतर है और बेटी का मानना है कि वह अपनी अच्छा बुरा समझती हैं.

बता दें, ब्रिटनी पिछले 13 साल से अपने पिता की देखरेख में हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. इससे पहले सिंगर के वकील का कहना था कि ब्रिटनी के पिता ने बेटी के संरक्षण खत्म करने के लिए 2 मिलियन डॉलर मांग की थी.

ब्रिटनी के पिता ने क्या कहा था ?

वहीं, अपना जवाब दाखिल करते हुए ब्रिटनी के पिता जेम्स स्पीयर्स ने खुलासा था किया कि वह पहले से ही अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना बना रहे थे, लेकिन जेम्स स्पीयर्स ने यह नहीं बताया था कि वह ऐसा कब तक करेंगे.

इससे पहले ब्रिटनी ने कोर्ट से कहा था, 'पिछले 13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दी गई. मुझसे मेरी इच्छा के विरुद्ध काम करवाया गया. इतना ही नहीं मुझे मेरे शरीर से जबरन लगे हुए बर्थ कंट्रोल डिवाइस को हटाने से भी बार-बार रोका गया. मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं. कंजरवेटरशिप से मेरा भला कम और नुकसान अधिक हो रहा है. मैं एक बेहतर जिंदगी पाने की पूरी हकदार हूं.'

ब्रिटनी ने बयां किया था दर्द

ब्रिटनी ने कहा था कि वह अपने प्रेमी से शादी कर मां बनना चाहती हैं, लेकिन 'कंजरवेटरशिप' शर्त ने उनकी इन सब खुशियों पर पांबदी लगाई हुई है. ब्रिटनी ने कहा था, 'मैं आगे बढ़ना चाहती हूं, मुझे संरक्षण के दौरान बताया गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर सकती और ना ही शादी कर सकती हूं. मेरे शरीर में एक आईयूडी डिवाइस स्थापित की गई है, ताकि मैं मां न हो सकूं. मैं इस डिवाइस से छुटकारा पाना चाहती हूं, लेकिन मुझे डॉक्टर के पास नहीं जाने दिया जा रहा है, वे नहीं चाहते कि मैं कभी गर्भवती हो सकूं.'

क्या है कंजरवेटरशिप ?

कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं. यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए होता है या फिर मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए, जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से ग्रस्त हो. ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं.

ये भी पढे़ं : अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

हैदराबाद : मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (39) लंबे समय से अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के खिलाफ कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर है कि सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स ने बेटी की कंजरवेटरशिप खत्म करने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जेम्स ने यह याचिका अपने उस बयान के एक हफ्ते बाद दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना का खुलासा किया था.

सीएनएन के अनुसार, कंजरवेटरशिप मामले में हालिया घटनाक्रमों से कई सवाल खड़े हुए, जिसमें कहीं हद तक हालात बदतर हो चुके हैं, इसलिए धरातल पर कंजरवेटरशिप का अब कोई आधार नहीं बचा है.

ब्रिटनी के पिता बोले बेटी अब आजाद है

सिंगर के पिता जेम्स स्पीयर्स ने याचिका में कोर्ट से कहा, 'मेरी बेटी कंजरवेटरशिप की जंजीरों से निकल खुद की जिंदगी की मालिक बनना चाहती है, वह खुद से निर्णय लेना चाहती है, वह अपनी कमाई की हकदार बनना चाहती है, वह शादी कर मां बनने की चाह रखती है तो.. यह उसकी जिंदगी है और अब उसे अधिकार है और अब वह आजाद है.' बता दें, साल 2109 से जेम्स स्पीयर्स बेटी ब्रिटनी के वित्तिय लेनदेन पर नियंत्रण रख रहे थे.

याचिका में आगे कहा, 'वह बिना किसी कंजरवेटर और कोर्ट प्रक्रिया के अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं.' याचिका में आगे लिखा कि जेम्स चाहते हैं कि उनकी बेटी के लिए क्या बेहतर है और बेटी का मानना है कि वह अपनी अच्छा बुरा समझती हैं.

बता दें, ब्रिटनी पिछले 13 साल से अपने पिता की देखरेख में हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. इससे पहले सिंगर के वकील का कहना था कि ब्रिटनी के पिता ने बेटी के संरक्षण खत्म करने के लिए 2 मिलियन डॉलर मांग की थी.

ब्रिटनी के पिता ने क्या कहा था ?

वहीं, अपना जवाब दाखिल करते हुए ब्रिटनी के पिता जेम्स स्पीयर्स ने खुलासा था किया कि वह पहले से ही अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना बना रहे थे, लेकिन जेम्स स्पीयर्स ने यह नहीं बताया था कि वह ऐसा कब तक करेंगे.

इससे पहले ब्रिटनी ने कोर्ट से कहा था, 'पिछले 13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दी गई. मुझसे मेरी इच्छा के विरुद्ध काम करवाया गया. इतना ही नहीं मुझे मेरे शरीर से जबरन लगे हुए बर्थ कंट्रोल डिवाइस को हटाने से भी बार-बार रोका गया. मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं. कंजरवेटरशिप से मेरा भला कम और नुकसान अधिक हो रहा है. मैं एक बेहतर जिंदगी पाने की पूरी हकदार हूं.'

ब्रिटनी ने बयां किया था दर्द

ब्रिटनी ने कहा था कि वह अपने प्रेमी से शादी कर मां बनना चाहती हैं, लेकिन 'कंजरवेटरशिप' शर्त ने उनकी इन सब खुशियों पर पांबदी लगाई हुई है. ब्रिटनी ने कहा था, 'मैं आगे बढ़ना चाहती हूं, मुझे संरक्षण के दौरान बताया गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर सकती और ना ही शादी कर सकती हूं. मेरे शरीर में एक आईयूडी डिवाइस स्थापित की गई है, ताकि मैं मां न हो सकूं. मैं इस डिवाइस से छुटकारा पाना चाहती हूं, लेकिन मुझे डॉक्टर के पास नहीं जाने दिया जा रहा है, वे नहीं चाहते कि मैं कभी गर्भवती हो सकूं.'

क्या है कंजरवेटरशिप ?

कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं. यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए होता है या फिर मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए, जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से ग्रस्त हो. ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं.

ये भी पढे़ं : अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.