मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अर्थ डे की शुभकामनाएं देते हुए बुधवार की रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो हैप्पी सेल्फी शेयर की.
इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में, अभिनेत्री ने इस ओर इशारा किया कि किस तरह ग्रह पर अलग-अलग रहते हुए भी यह धरती हम सबको एक-दूसरे से जोड़े रखती है.
'क्वांटिको' अभिनेत्री ने फोटो शेयरिंग एप पर अपनी तो तस्वीरें साझा की जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट पहनी हुई है.
अभिनेत्री जो फिलहाल अपने पॉप सिंगर पति निक जोनस के साथ अमेरिका में रह रही हैं, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हम भले ही अभी अलग हों, लेकिन धरती हमें जोड़े रखती है. यह हमारा घर है. चलिए साथ मिलकर मदर अर्थ को ठीक करते हैं. #अर्थडे #अर्थडेएवरीडे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अर्थ डे विश करते हुए धरती और पर्यावरण को बचाने के लिए पहल की और लोगों से भी अपने ग्रह को बेहतर बनाने के लिए कहा.
पढ़ें- पृथ्वी दिवस : पर्यावरण को बेहतर बनाने में दिलों जान से जुटे हुए हैं ये सितारे
इन सेलेब्स में प्रज्ञा कपूर, अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन आदि का नाम शामिल है.
(इनपुट्स- एएनआई)