हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह हाल ही में एक शो में नजर आईं. शो में उन्होंने अपनी रिलेशनशिप पर लेकर बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. मल्लिका ने हाल ही में अपनी रिलेशनशिप के बारे में बताया था. अब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने मल्लिका को लेकर अपनी शिकायत रखी है. मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड की मुलाकात फ्रांस में हुई थी. तब से दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.
शो 'द लव लॉफ लिव' में मल्लिका शेरावत ने निजी जिंदगी से जुड़े बेहद निजी मामले पर खुलकर बात की है. मल्लिका ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड को उनके सोने की आदत पसंद नहीं है. मल्लिका जल्दी ही बिस्तर पर चली जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें 'नन' बुलाने लगे हैं. जब शो में मल्लिका से पूछा गया कि क्या वह अभी भी इतनी बिजी हैं कि उनके पास रिलेशनशिप के लिए वक्त नहीं है?
इस पर मल्लिका ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है, मेरी लाइफ प्यार से भरी है, लेकिन करियर की शुरुआत में काम पर ज्यादा ध्यान देती थी, अब लाइफ आरामदायक है और प्यार एक अहम हिस्सा है.'
मल्लिका के बॉयफ्रेंड को उनके जल्दी सोने की आदत से परेशानी होती है. मल्लिका ने कहा, 'मुझे पार्टी कल्चर से दूर रहती हूं, मैं असल में आध्यात्मिक किस्म की लड़की हूं, इसलिए मैं जल्द ही सो जाती हूं, लेकिन इससे मेरे बॉयफ्रेंड को शिकायत है, हे ईश्वर क्या तुम नन हो? तुम हमेशा जल्दी सो जाती हो दिक्कत क्या है?
मल्लिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से अभिनय जगत में कदम रखा था. फिल्म में वह एक गेस्ट रोल में दिखी थीं. साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' ने मल्लिका को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. मल्लिका को पिछली बार वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' (2019) में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : अक्षय-कटरीना का 'टिप टिप बरसा पानी' देख उब गए हैं तो देखिए गोविंदा का 'टिप टिप पानी बरसा...'