ETV Bharat / sitara

कोविड-19 के मद्देनजर जरूरतमंदों की मदद के लिए दुआ लीपा संग जुड़े अर्जुन कपूर - Arjun Kapoor joins Dua Lipa

अर्जुन कपूर कोरोना वायरस के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक पहल के साथ जुड़े हैं. जिसमें दुआ लीपा, जेसन डेरुलो सहित कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हैं. इससे जो भी पैसा मिलेगा, उन्हें उन संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा, जो कोविड-19 महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

Arjun Kapoor joins Dua Lipa, Jason Derulo to raise COVID-19 funds
कोविड-19 के मद्देनजर जरूरतमंदों की मदद के लिए डेरुलो, दुआ लीपा संग जुड़े अर्जुन कपूर
author img

By

Published : May 29, 2020, 5:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर धनराशि एकत्रित करने के लिए एक वैश्विक पहल के साथ जुड़े हैं.

जिसमें जेसन डेरुलो, दुआ लीपा, मलूमा, निकी जैम, बेकी जी सहित और भी कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए हैं. इस लाइव फंड रेजिंग इवेंट को ओएचएम लाइव का नाम दिया गया है, जिसे शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा.

अर्जुन ने इस बारे में कहा, "एक जागरूक नागरिक होने के नाते, हम में से हर एक को कोरोना वायरस संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा सा प्रयास करने की आवश्यकता है. महामारी ने सभी को विश्व स्तर पर प्रभावित किया है. लोगों की जानें जा रही हैं और सभी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, यह सब कुछ देखना असहनीय और विनाशकारी है. इस दौरान हम सभी ने इस बात को समझा है कि हम सब एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सम्माननीय बात है, जिसमें दुनिया के कई हिस्सों से कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं, जो यथासंभव लोगों की सहायता करने के लिए धनराशि जुटाने के प्रयास में आपस में जुड़े हैं. दुनिया में एक बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगियां इस महामारी से प्रभावित हुई हैं, ऐसे में यह पहल अनिवार्य है, जो दिखाती है कि मानवता की रक्षा करने के लिए मानवता ने हाथ बढ़ाया है."

पढ़ें- बिग बी ने यूपी प्रवासियों के लिए 10 बसों को किया स्पॉन्सर, 225 मजदूरों को भेजा घर

ओएचएम लाइव से जो भी पैसा मिलेगा, उन्हें उन संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा, जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे प्रथम उत्तरदाताओं की मदद के लिए समर्पित हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर धनराशि एकत्रित करने के लिए एक वैश्विक पहल के साथ जुड़े हैं.

जिसमें जेसन डेरुलो, दुआ लीपा, मलूमा, निकी जैम, बेकी जी सहित और भी कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए हैं. इस लाइव फंड रेजिंग इवेंट को ओएचएम लाइव का नाम दिया गया है, जिसे शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा.

अर्जुन ने इस बारे में कहा, "एक जागरूक नागरिक होने के नाते, हम में से हर एक को कोरोना वायरस संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा सा प्रयास करने की आवश्यकता है. महामारी ने सभी को विश्व स्तर पर प्रभावित किया है. लोगों की जानें जा रही हैं और सभी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, यह सब कुछ देखना असहनीय और विनाशकारी है. इस दौरान हम सभी ने इस बात को समझा है कि हम सब एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सम्माननीय बात है, जिसमें दुनिया के कई हिस्सों से कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं, जो यथासंभव लोगों की सहायता करने के लिए धनराशि जुटाने के प्रयास में आपस में जुड़े हैं. दुनिया में एक बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगियां इस महामारी से प्रभावित हुई हैं, ऐसे में यह पहल अनिवार्य है, जो दिखाती है कि मानवता की रक्षा करने के लिए मानवता ने हाथ बढ़ाया है."

पढ़ें- बिग बी ने यूपी प्रवासियों के लिए 10 बसों को किया स्पॉन्सर, 225 मजदूरों को भेजा घर

ओएचएम लाइव से जो भी पैसा मिलेगा, उन्हें उन संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा, जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे प्रथम उत्तरदाताओं की मदद के लिए समर्पित हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.