मुंबईः कोरोना वायरस संकट के दौरान काम पर वापस कैसे लौटें, इस बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए अक्षय कुमार की नई शॉर्ट फिल्म में आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया गया है.
गुरुवार को अक्षय ने नई फिल्म रिलीज की है जो 'आत्मनिर्भर इंडिया' की अवधारणा पर आधारित है.
अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह एक गांव के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. शॉर्ट फिल्म की शुरूआत में 'पैडमैन' अभिनेता फेस मास्क पहनकर चलते हुए दिख रहे हैं तभी एक बुजुर्ग जो कि गांव के सरपंच हैं उन्हें बाहर घूमने के लिए टोकते हैं.
जवाब में अभिनेता उन्हें बताते हैं कि वह काम पर वापस जा रहे हैं. फिर उनसे सवाल किया जाता है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो.
इसके जवाब में अभिनेता बताते हैं कि अगर उन्होंने खुद से पूरी सावधानी बरती तो कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत कम है, इसके साथ वह तर्क देते हैं कि अगर उन्हें गलती से संक्रमण हो भी गया तो वह भी हजारों लोगों की तरह ठीक होकर आ सकते हैं.
आखिर में अक्षय लोगों को खुद से सावधान रहकर काम करने की सीख देते हुए कहते हैं, 'रुकी हुई जिंदगी को आगे बढ़ाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं. जय हिंद.'
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चूंकि #इंडियाफाइट्सकोरोना, तो मेरी तरफ से एक छोटी सी फिल्म काम पर कैसे वापिस जाएं उस बारे में, लेकिन तभी जब आपके शहर के अधिकारी ऐसा करने को कहें.. और हां सुरक्षा के साथ करना मत भूलिएगा.. चलो इंडिया, बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार. #स्वच्छभारतस्वच्छभारत @narendramodi @PMOIndia @swachhbharat.'
-
As #IndiaFightsCorona,a short film from me to you about getting back to work but only when ur city/state officials advise you to do so.And don’t forget to do it safely!चलो India,बदलकर अपना व्यवहार,करें कोरोना पर वारl #SwachhBharatSwasthBharat@narendramodi @PMOIndia @swachhbharat pic.twitter.com/HFJ1OswoOl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">As #IndiaFightsCorona,a short film from me to you about getting back to work but only when ur city/state officials advise you to do so.And don’t forget to do it safely!चलो India,बदलकर अपना व्यवहार,करें कोरोना पर वारl #SwachhBharatSwasthBharat@narendramodi @PMOIndia @swachhbharat pic.twitter.com/HFJ1OswoOl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 4, 2020As #IndiaFightsCorona,a short film from me to you about getting back to work but only when ur city/state officials advise you to do so.And don’t forget to do it safely!चलो India,बदलकर अपना व्यवहार,करें कोरोना पर वारl #SwachhBharatSwasthBharat@narendramodi @PMOIndia @swachhbharat pic.twitter.com/HFJ1OswoOl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 4, 2020
अक्षय कुमार लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों को कोरोना से सावधान रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं, यह नई शॉर्ट फिल्म भी बदलती हुई परिस्थियों में उसी कोशिश का एक हिस्सा है.
(इनपुट्स- एएनआई)