सैन फ्रांसिस्को : सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने नए एप फेसबुक कैंपस की शुरुआत की है, जो एक कॉलेज-ओनली स्पेस है जहां छात्र एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं.
फेसबुक कैंपस प्रोफाइल बनाने के लिए सभी छात्रों को अपने कॉलेज के ई-मेल और स्नातक वर्ष की जानकारी देनी होगी. अन्य जानकारी जैसे उनकी स्कूली पढ़ाई, घर का पता व उम्र बताना वैकल्पिक होगा.
कोरोना वायरस के चलते देशभर के छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कुछ कैंपस आंशिक या ऑनलाइन शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं, इसलिए कॉलेज से जुड़े रहने के लिए यह तरीका खोजा गया है.
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कैंपस प्रोफाइल बन जाने के बाद छात्र अपने स्कूल के समूह और अन्य इवेंट खोज सकते हैं और अपने सहपाठियों के साथ जुड़ सकते हैं. जब कैंपस पर किसी तरह का कंटेंट शेयर किया जाएगा तो उस कंटेंट को केवल कैंपस से जुड़े लोग ही देख पाएंगे.
फेसबुक कैंपस की मुख्य विशेषताएं:
कैंपस-ओनली न्यूज फीड : यह एक कॉलेज ईमेल-सत्यापित स्थान है, जो छात्रों को कॉलेज से जुड़ी जानकारी साझा करने में सहपाठियों, समूहों के लिए डिजाइन किया गया है. छात्र स्टडी ग्रुप बना सकते हैं, वर्चुअल कॉन्सर्ट आयोजित कर सकते हैं या फिर कॉलेज और समूह से किसी विषय पर सलाह ले सकते हैं.
कैंपस डायरेक्ट्री : इसमें एक डायरेक्ट्री भी होगी जिसमें पूर्व के सभी छात्रों के बारे में जानकारी होगी. इससे कैंपस में लोगों को खोजने और उनसे मिलने में आसानी होगी. यह फेसबुक के शुरुआती दिनों के समान है, जब फेसबुक एक कॉलेज नेटवर्क था, जहां छात्र कक्षा या ग्रेजुएशन के वर्ष के आधार पर अपने सहपाठियों से जुड़ते थे.
कैंपस चैट : प्लेटफॉर्म पर एक रियल टाइम चैट रूम की सुविधा भी होगी. इसका नाम कैंपस चैट्स होगा.
यह नई सुविधा अमेरिका के कुछ चुनिंदा कॉलेजों में ही है, जैसे- बेनेडिक्ट कॉलेज, ब्राउन यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कॉलेज ऑफ विलियम एंड मैरी, ड्यूक यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, लेन कॉलेज, लिंकन यूनिवर्सिटी (पेंसिल्वेनिया), मिडिलबरी कॉलेज; न्यू जर्सी इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी; राइस यूनिवर्सिटी, सारा लॉरेंस कॉलेज, स्क्रिप्स कॉलेज, स्मिथ कॉलेज, स्पेलमैन कॉलेज, स्टीफन एफ ऑस्टिन स्टेट यूनिवर्सिटी, टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अल्बानी यूनिवर्सिटी - स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड, लुइसविले यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी, विस्कॉन्सिन-एउ क्लेयर यूनिवर्सिटी, वसार कॉलेज, वर्जीनिया टेक, वेलेस्ले कॉलेज और वेस्लेयन यूनिवर्सिटी.
पढ़ें- गोपनीयता प्रबंधन के लिए गूगल ने पेश किया एंड्रॉइड-11, जानें फीचर्स
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह सुरक्षित, समावेशी और वैकल्पिक कैंपस है. यूजर इसे किसी भी समय कैंपस सेटिंग्स में जाकर अपनी कैंपस प्रोफाइल को हटा सकते हैं. इसके बाद आपकी कैंपस प्रोफाइल आपके सहपाठी की डायरेक्ट्री में दिखाई नहीं देगी. आप किसी समूह, पोस्ट, प्रतिक्रियाओं या गतिविधि को हटा भी सकते हैं.