नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का खौफ असलियत में नहीं दिख रहा है. दादरी कोतवाली क्षेत्र में मनचले युवक के डर से 11वीं की छात्रा घर से बाहर नहीं निकल पा रही है. आरोपी युवक रास्ते में रोककर रोजाना छात्रा से छेड़खानी करता है. विरोध करने पर हाथ पकड़कर व बैग छीनने की कोशिश करता है.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
छात्रा का आरोप है कि शिकायत करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित के परिजन पुलिस से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित छात्रा ने मनचले के चलते स्कूल जाना बंद कर घर की चारदीवारी में पढ़ने पर मजबूर हो गई है.
इस मामले को लेकर एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि छात्रा से इस तरह का मामला पहले सामने आया था और दोनों ही लोग पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले जांच की जा रही है.