ETV Bharat / entertainment

'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर पाक दुल्हन का कमरतोड़ डांस वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा - ओए आयशा

इंस्टा रील्स पर इन दिनों एक पाकिस्तानी दुल्हन का डांस खूब वायरल हो रहा है. यह पाक दुल्हन लता मंगेशकर के सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर क्या डांस कर रही है. आप भी देखें वीडियो.

पाक दुल्हन
पाक दुल्हन
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:27 PM IST

हैदराबाद : Oye Ayesha Dance Video Viral: इंटरनेट लोगों को रातों-स्टार बनाने में देर नहीं लगाता है, बस इसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए. 'बचपन का प्यार' और 'काचा बादाम' के वायरल होने के लंबे समय बाद फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सबका दिल जीत रहा है. यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया है, जो पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी दुल्हन अपनी शादी के रतजगा प्रोग्राम में एक गमगीन गाने पर ऐसा नाची है कि उससे नजर हटने का नाम नहीं लेती है. जब आप खुद इस वीडियो को देखेंगे, तो शायद आपको इन बातों पर यकीन हो जाए. इस पाक दुल्हन का वीडियो बीते एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Sad सॉन्ग पर फुल फ्लो में किया डांस

इस पाक दुल्हन के वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसने एस सेड सॉन्ग (Sad Song) 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इतना फ्लो में डांस किया है कि एक-एक स्टेप्स आपका दिल जीत लेगा. हिंदी सिनेमा की दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर जी के सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इस लड़की ने वाकई में गरदा उड़ा ही दिया है. दुनियाभर में वायरल हो रहे इस वीडियो में यह पाक दुल्हन मेहंदी रंग के सूट में नाचती दिख रही हैं. पाक दुल्हन के हाथों में मेहंदी और कंगना बंधा हुआ है और साथ ही प्रेसिंग हुए स्ट्रेट बाल दर्शकों के मन को भा रहे हैं. सबसे ज्यादा, डांस करते वक्त उसके चेहरे पर कमाल का कॉन्फिडेंस दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है.

पाकिस्तान में बन रही रील्स पर रील्स

फिलहाल इस डांस पर अभी तक भारत में किसी लड़की को रील बनाते नहीं देखा गया है, लेकिन बहुत जल्द यह ट्रेंड सामने आ जाएगा. इधर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वीडियो पर लड़की तो छोड़ो, बड़े-बूढ़े लोग भी ऐसा ही डांस कर रील शेयर कर रहे हैं.

Oye Ayesha कौन है?

इस वायरल पाक दुल्हन के बारे में बता दें कि यह एक साधारण परिवार से है. इसका नाम ओए आयशा बताया जा रहा है, जो कि इसका रील नाम है. आयशा पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर हैं. Oye Ayesha इस वायरल लड़की के सोशल अकाउंट का नाम है और इसे ही कई लोग कॉपी कर रहे हैं. हाल ही में इस लड़की के हाथ पीले हुए हैं और अपनी शादी के दौरान इसने ऐसा कारनामा किया कि यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गई.

ये भी पढे़ं : कौन हैं बिजनेसमैन निखिल कामथ? जिसे दिल दे बैठीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

हैदराबाद : Oye Ayesha Dance Video Viral: इंटरनेट लोगों को रातों-स्टार बनाने में देर नहीं लगाता है, बस इसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए. 'बचपन का प्यार' और 'काचा बादाम' के वायरल होने के लंबे समय बाद फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सबका दिल जीत रहा है. यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया है, जो पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी दुल्हन अपनी शादी के रतजगा प्रोग्राम में एक गमगीन गाने पर ऐसा नाची है कि उससे नजर हटने का नाम नहीं लेती है. जब आप खुद इस वीडियो को देखेंगे, तो शायद आपको इन बातों पर यकीन हो जाए. इस पाक दुल्हन का वीडियो बीते एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Sad सॉन्ग पर फुल फ्लो में किया डांस

इस पाक दुल्हन के वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसने एस सेड सॉन्ग (Sad Song) 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इतना फ्लो में डांस किया है कि एक-एक स्टेप्स आपका दिल जीत लेगा. हिंदी सिनेमा की दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर जी के सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर इस लड़की ने वाकई में गरदा उड़ा ही दिया है. दुनियाभर में वायरल हो रहे इस वीडियो में यह पाक दुल्हन मेहंदी रंग के सूट में नाचती दिख रही हैं. पाक दुल्हन के हाथों में मेहंदी और कंगना बंधा हुआ है और साथ ही प्रेसिंग हुए स्ट्रेट बाल दर्शकों के मन को भा रहे हैं. सबसे ज्यादा, डांस करते वक्त उसके चेहरे पर कमाल का कॉन्फिडेंस दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है.

पाकिस्तान में बन रही रील्स पर रील्स

फिलहाल इस डांस पर अभी तक भारत में किसी लड़की को रील बनाते नहीं देखा गया है, लेकिन बहुत जल्द यह ट्रेंड सामने आ जाएगा. इधर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वीडियो पर लड़की तो छोड़ो, बड़े-बूढ़े लोग भी ऐसा ही डांस कर रील शेयर कर रहे हैं.

Oye Ayesha कौन है?

इस वायरल पाक दुल्हन के बारे में बता दें कि यह एक साधारण परिवार से है. इसका नाम ओए आयशा बताया जा रहा है, जो कि इसका रील नाम है. आयशा पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर हैं. Oye Ayesha इस वायरल लड़की के सोशल अकाउंट का नाम है और इसे ही कई लोग कॉपी कर रहे हैं. हाल ही में इस लड़की के हाथ पीले हुए हैं और अपनी शादी के दौरान इसने ऐसा कारनामा किया कि यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गई.

ये भी पढे़ं : कौन हैं बिजनेसमैन निखिल कामथ? जिसे दिल दे बैठीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.