ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 Teaser OUT : अब लाहौर में 'तारा सिंह' बनकर गदर मचाने उतरे सनी देओल, 'गदर-2' का धांसू टीजर रिलीज - तारा सिंह

Gadar 2 Teaser OUT : सनी देओल की फिल्म गदर-2 का ओरिजिनल टीजर आज 12 जून को रिलीज हो गया है. 22 साल बाद फिर सनी देओल अपने तारा सिंह अवतार में लौट रहे हैं.

Gadar 2 Teaser OUT
सनी देओल
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 12:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सनी देओल अपनी 22 साल पुरानी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले सनी देओल ने अपने फैंस को गदर-2 की एक छोटी सी झलक अपने फैंस को दिखलाई है. दरअसल, 12 जून को फिल्म गदर-2 का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. यकीनन गदर-2 के टीजर को देखने के बाद सनी के फैंस के बीच खलबली मचने वाली है. अगर आप जानना चाहते हैं तारा सिंह और सकीना की गदर-2 सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी तो यहां जानें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, हाल ही में दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन पर गदर 2 का टीजर दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था. टीजर से एक डायलॉग वायरल हुआ था, जिसमें तारा सिंह को पाकिस्तान का दामाद कहा जा रहा था. वो डायलॉग कुछ इस तरह था 'ये दामाद है पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा'. इस डायलॉग के साथ ही स्क्रीन पर कहानी लाहौर, 1971 में पहुंच जाती है. वायरल हुए टीजर पर फैंस ने खूब तालियां बजाई और वह फिस्म को सुपरहिट बता रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, इस बार फिर सनी देओल के साथ अमीषा पटेल उनकी पत्नी सकीना और उत्कर्ष शर्मा बेटे के किरदार में नजर आएंगे. बता दें, इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह की टक्कर रणबीर करपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' से हो रही है.

ये भी पढे़ं : Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 से होगी 'एनिमल' की टक्कर

मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सनी देओल अपनी 22 साल पुरानी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले सनी देओल ने अपने फैंस को गदर-2 की एक छोटी सी झलक अपने फैंस को दिखलाई है. दरअसल, 12 जून को फिल्म गदर-2 का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. यकीनन गदर-2 के टीजर को देखने के बाद सनी के फैंस के बीच खलबली मचने वाली है. अगर आप जानना चाहते हैं तारा सिंह और सकीना की गदर-2 सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी तो यहां जानें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, हाल ही में दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन पर गदर 2 का टीजर दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था. टीजर से एक डायलॉग वायरल हुआ था, जिसमें तारा सिंह को पाकिस्तान का दामाद कहा जा रहा था. वो डायलॉग कुछ इस तरह था 'ये दामाद है पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा'. इस डायलॉग के साथ ही स्क्रीन पर कहानी लाहौर, 1971 में पहुंच जाती है. वायरल हुए टीजर पर फैंस ने खूब तालियां बजाई और वह फिस्म को सुपरहिट बता रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, इस बार फिर सनी देओल के साथ अमीषा पटेल उनकी पत्नी सकीना और उत्कर्ष शर्मा बेटे के किरदार में नजर आएंगे. बता दें, इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह की टक्कर रणबीर करपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' से हो रही है.

ये भी पढे़ं : Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 से होगी 'एनिमल' की टक्कर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.