मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने 43वें जन्मदिन पर हिमालय से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में जहां वे न्यूड नजर आए, वहीं वे एक पेड़ के बाद चूल्हा पर खाना बनाते दिखें. एक्टर के न्यूड फोटोज ने सभी का ध्यान खींचा. कुछ लोगों ने उनकी इन तस्वीरों की तारीफ की तो कोई उनकी आलोचना करते हुए पाया गया. टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी हरे पेड़ के पास आग को लेकर विद्युत की आलोचना की है.
अभिनव शुक्ला ने आज, 10 दिसंबर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पैपराजी का पोस्ट साझा किया है. यह पोस्ट पैपराजी द्वारा शेयर किए गए विद्युत की तस्वीरों की हैं. इसे पोस्ट करते हुए अभिनव ने लिखा है, 'प्रकृति से जुड़ाव रखना अच्छा है, क्या खाना है और क्या पहनना है यह पूरी तरह से पर्सनल च्वाइस है. लेकिन किसी जीवित पेड़ के बगल में आग लगाना, उसे जलाना प्रकृति के अनुकूल नहीं है और कैंपिंग/आउटफिट एथिक नैतिकता के खिलाफ है (जब तक कि जीवित रहने के लिए इसकी आवश्यकता न हो). वह पत्थर का स्टोव बहुत अप्रभावी दिखता है, यदि आपके पास 6-7 दिनों की लग्जरी होती तो डकोटा की आग बहुत अच्छी होती. मेरा मानना है कि बुशक्राफ्ट को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए.'
-
Good connecting with nature, what to eat and wear is purely a personal choice ! But setting up fire next to a live tree, burning it along is not nature friendly and against camping/ outdoor ethics ( until survival requires it) . That stone stove looks pretty inefficient, Dakota… https://t.co/EXIRykDYD3
— Abhinav Shukla (@ashukla09) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Good connecting with nature, what to eat and wear is purely a personal choice ! But setting up fire next to a live tree, burning it along is not nature friendly and against camping/ outdoor ethics ( until survival requires it) . That stone stove looks pretty inefficient, Dakota… https://t.co/EXIRykDYD3
— Abhinav Shukla (@ashukla09) December 10, 2023Good connecting with nature, what to eat and wear is purely a personal choice ! But setting up fire next to a live tree, burning it along is not nature friendly and against camping/ outdoor ethics ( until survival requires it) . That stone stove looks pretty inefficient, Dakota… https://t.co/EXIRykDYD3
— Abhinav Shukla (@ashukla09) December 10, 2023
विद्युत जामवाल अपना जन्मदिन हिमालय पर्वतमाला के एकांत में मना रहे हैं. उन्होंने अपने रिट्रीट से अरनी बोल्ड और न्यूड तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, 'हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी - "परमात्मा का निवास" 14 साल पहले शुरू हुई थी. इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया.' इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह एक जीवित पेड़ के बहुत करीब आग लगा कर खाना बना रहे हैं. इस कदम की अभिनव शुक्ला ने आलोचना की, जिन्होंने तब 'कमांडो' एक्टर को स्कूली शिक्षा दी थी.
विद्युत जामवाल ने 2012 में जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे कमांडो, कमांडो 2, कमांडो-3 जैसी फिल्मों से वाहवाही लूटी. इस साल वह 'आईबी 71' का हिस्सा रहे. इसके बाद वह 'क्रैक' में नजर आएंगे जो 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.