नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात को एक बुजुर्ग महिला नारियल खरीदने के लिए बाजार गई. नारियल वाले की दुकान के पास कुछ लोगों ने महिला को रोका और कहा कि वह पुलिस वाले हैं. महिला को डराया गया कि रोड पर गहने पहनकर ना घूमें, क्योंकि उनके साथ लूट हो सकती है. महिला से नकली पुलिस कर्मियों ने यह भी कहा कि वह गहने उतारकर पर्स में रखे लें.
महिला ने डर की वजह से गहने पर्स में रख लिए. महिला को पता भी नहीं चला कि कब असली गहनों की जगह ठगों ने कपड़े में बंधे हुए गहनों को अपने नकली गहनों से बदल दिया. इस तरह करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने ठगकर बदमाश फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: तमंचा लेकर लूट की नीयत से दुकान में घुसा युवक, गिरफ्तार
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस कभी भी लोगों को गहने उतार कर इस तरह से रखने के लिए नहीं कहती है. इसलिए नकली पुलिसकर्मियों से सावधान रहने की जरूरत है. ठगी का यह फार्मूला नया नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.