नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित हुए पुलिसकर्मी अब ठीक होकर अस्पताल से लौटने लगे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारियों द्वारा इन जवानों का स्वागत अनोखे अंदाज में किया जा रहा है. बुधवार को भी चांदनी महल थाने के दो पुलिसकर्मी ठीक होकर लौटे. जिसके बाद अधिकारियों और साथियों ने इन दोनों जवानों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया.
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार चांदनी महल थाने से 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से एक जवान सोमवार को ठीक होकर लौटा जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी बुधवार को ठीक होकर लौटे.
लौटने पर पुलिस के जवानों ने फूल बरसाकर और गाना बजाकर उनका स्वागत किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को चांदनी महल थाने के 26 जवान क्वारंटीन अवधि समाप्त कर ड्यूटी पर लौटेंगे. इन पुलिसकर्मियों का भी स्वागत किया जाएगा क्योंकि मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किये बिना काम किया है.