ETV Bharat / city

मुखर्जी नगर इलाके में गैस रिसाव के चलते लगी आग, तीन झुलसे

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:42 PM IST

मुखर्जी नगर इलाके में गैस रिसाव के चलते लगी आग में तीन लोग झुलस गए. फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार तीनों सदस्य 15 से 25 फीसद तक जले हैं और इनकी हालत खतरे से बाहर हैं.

Three burns in fire due to gas leak in Mukherjee Nagar area
मुखर्जी नगर इलाके में गैस रिसाव के चलते लगी आग में तीन झुलसे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फ्लैट में लगी आग में तीन झुलसे

जानकारी के अनुसार इंदिरा विकास कालोनी में रणवीर अपनी पत्नी और 11 साल की बेटी के साथ किराए पर रहते हैं. रणवीर की पत्नी सुबह खाना बनाने के लिए रसोई गैस स्टोव जला रही थीं. पाइप में रिसाव के कारण पहले से मौजूद गैस के चिंगारी के सम्पर्क में आने से कमरे में आग लग गई.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के समय वहां मौजूद तीनों शख्स झुलस गए. दंपति की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए. इसी बीच वहां मौजूद पड़ोसी संदीप ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी और घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार तीनों सदस्य 15 से 25 फीसद तक जले हैं और इनकी हालत खतरे से बाहर हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फ्लैट में लगी आग में तीन झुलसे

जानकारी के अनुसार इंदिरा विकास कालोनी में रणवीर अपनी पत्नी और 11 साल की बेटी के साथ किराए पर रहते हैं. रणवीर की पत्नी सुबह खाना बनाने के लिए रसोई गैस स्टोव जला रही थीं. पाइप में रिसाव के कारण पहले से मौजूद गैस के चिंगारी के सम्पर्क में आने से कमरे में आग लग गई.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के समय वहां मौजूद तीनों शख्स झुलस गए. दंपति की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए. इसी बीच वहां मौजूद पड़ोसी संदीप ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी और घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार तीनों सदस्य 15 से 25 फीसद तक जले हैं और इनकी हालत खतरे से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.