नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सकारात्मक खबर आई, क्योंकि ICC प्रतिनिधिमंडल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों पर संतोष जताया. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी से होने जा रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.
आईसीसी ने तैयारियों पर जताया संतोष
इस संबंध में ICC के एक प्रतिनिधिमंडल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए कुछ दिन पहले पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां उन्होंने खास तौर पर उन जगहों का दौरा किया, जहां ICC टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहे हैं. जिसमें लाहौर का मशहूर गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम शामिल है. निरीक्षण दल ने मुख्य रूप से स्टेडियम के सुरक्षा उपायों, बुनियादी ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
چئیرمین پی سی بی محسن نقوی/ آئی سی سی وفد ملاقات
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 20, 2024
اسلام آباد۔۔ چئیرمین پاکستان کرکٹ بورڈ محسن نقوی سے آئی سی سی کے وفد کی ملاقات
آئی سی سی چیمپئنز ٹرافی ٹورنامنٹ 2025 کی تیاریوں کے حوالے سے تفصیلی تبادلہ خیال
ملاقات میں آئی سی سی چیمپئنز ٹرافی ٹورنامنٹ کے سکیورٹی انتظامات پر… pic.twitter.com/dCQdVOLDbf
पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी
स्टेडियम की तैयारियों से संतुष्ट होने के अलावा आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने लाहौर और कराची के साथ-साथ इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया. इस अवसर पर आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से भी मुलाकात की, जिसमें पीसीबी ने आईसीसी प्रतिनिधिमंडल को चैंपियंस ट्रॉफी और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए विश्व स्तरीय व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया. उन्होंने टीमों के लिए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का भी आश्वासन दिया.
🚨 BREAKING NEWS:-
— Asad Nasir (@asadnasir2000) September 22, 2024
Champions Trophy 2025 will be held in 🇵🇰 Pakistan.
ICC Delegation satisfied with all the arrangements. pic.twitter.com/7NmtM44w8u
गौरतलब है कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीदें बढ़ गई हैं. क्योंकि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता की कमी के कारण आईसीसी आयोजन को देश से दूर किया जा सकता है.
स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर
जुलाई में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड करने के लिए 12.80 अरब रुपये के फंड को मंजूरी दी गई थी. स्टेडियम के नवीनीकरण में बैठने की क्षमता बढ़ाना, पिच और आउटफील्ड को बेहतर बनाना और खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना शामिल है.
Champions Trophy 2025 progress.#CT2025 pic.twitter.com/SKoPWstASj
— 〆Ꭺᴅɪᴛʏᴀ 🚩 (@Crickrashtra02) September 22, 2024
स्टेडियम के नवीनीकरण के अलावा, पीसीबी ने गद्दाफी स्टेडियम के पास एक नया होटल बनाने की योजना में भी प्रगति की है. इसका उद्देश्य टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों टीमों के लिए आवास उपलब्ध कराना और उच्च स्तर की मेहमाननवाजी सुनिश्चित करना है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान
गौरतलब है कि इस आईसीसी मेगा इवेंट में कुल 8 टीमें (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश) हिस्सा लेंगी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण भारत का पाकिस्तान जाना स्थगित कर दिया गया है. अभी भी हिचकिचाहट है. चैंपियंस ट्रॉफी के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, भारत को अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं.
Champions Trophy 2025 will be held in 🇵🇰 Pakistan.
— Inzimam⁵⁶Sajad (@I_Engr560) September 23, 2024
ICC Delegation satisfied with all the arrangements.#PakistanCricket pic.twitter.com/Fl8KPOEiWa
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, दोनों टीमों ने 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं. आईसीसी इवेंट में ही इन दोनों टीमों की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी, वहीं अब आईसीसी प्रतियोगिता में भी सवालिया निशान लग रहे हैं.
टीम इंडिया जा सकती है पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को लेकर आईसीसी प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने न केवल पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दी हैं बल्कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने और भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की उम्मीद भी बढ़ गई है. क्योंकि पाकिस्तान में सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों की सुरक्षा थी, जिस पर आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने संतोष जताया है.