नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने चेन्नई में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से हराया था और इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं. ये टेस्ट मैच में 27 सिंतबर से शुरू होगा और 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर समाने आई है.
कानपुर टेस्ट से पहले ये खतरनाक ऑलराउंडर हो सकता है बाहर
खबरों की माने तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. शाकिब चोट के चलते कानपुर टेस्ट मिस कर सकते हैं. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन बांग्लादेश की मेडिकल टीम जांच के बाद फैसला करेगी कि शाकिब कानपुर टेस्ट में खेल पाएंगे या फिर नहीं. अगर ये खतरनाक ऑलराउंडर कानपुर टेस्ट से बाहर हो जाता है, तो ये भारत के लिए काफी अच्छा संकेत होंगे.
Is Shakib fit for the #KanpurTest?
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 23, 2024
Bangladesh will decide after a medical assessment. The all-rounder copped a blow on his finger from Jasprit Bumrah in Chennai. #INDvBAN pic.twitter.com/cPBYzObcAp
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी. उन्हें उंगली में इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की गेंद जाकर लगी थी. तेज गति की इस गेंद के लगने के बाद शाकिब चोटिल हो गए थे. उन्होंने मैदान पर उपचार लिया और दोबारा खेलने लग गए. लेकिन अब खबरें आ रहीं है कि बांग्लादेश की मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच कर रही है, एक्स रे रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा कि वो कानपुर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश को 2-0 से रौंदना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखना चाहेगी. भारत को पिछले मैच में विफल होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल से इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.