ETV Bharat / state

दिल्ली में रिश्तेदार ने 4 साल की बच्ची का अपहरण कर की हत्या, जानिए- क्या है वजह - murder of four year old girl Delhi - MURDER OF FOUR YEAR OLD GIRL DELHI

Murder of four year old girl in Delhi: दिल्ली में चार वर्षीय बच्ची की हत्या की घटना सामने आई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी और कोई नहीं, बल्कि बच्ची का रिश्तेदार ही था. क्या है पूरा मामला, जानिए..

दिल्ली में चार वर्षीय बच्ची की हत्या
दिल्ली में चार वर्षीय बच्ची की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तेदार ने ही चार साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था, जिसके चलते आवेश में आकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आरोपी और उसकी पत्नी के बीच को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी की पत्नी मायके चली गई थी. उसी दिन से बच्ची भी लापता थी, जिसे बच्ची का परिवार तलाश रहा था. इसके बाद 22 सितंबर को बच्ची के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान सोमवार को स्वर्ण जयंती इलाके में सुनसान जगह पर झाड़ियों के पास बच्ची का शव बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व दो शूटर गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

इस बात की सूचना मिलते ही बच्ची के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी के फरार होने के चलते शक की सुई उस पर घूमी, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की. इस दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मिली. इस पर पुलिस टीम तुरंत उत्तर प्रदेश रवाना हुई, जहां सीतापुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और गुमशुदगी के साथ अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बेरहम मां बोली- 'चौथी बेटी होने के ताने सुनने पड़ते, इसलिए गला घोंट दिया...' पढ़िए गुनाह का पूरा कबूलनामा

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तेदार ने ही चार साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था, जिसके चलते आवेश में आकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आरोपी और उसकी पत्नी के बीच को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी की पत्नी मायके चली गई थी. उसी दिन से बच्ची भी लापता थी, जिसे बच्ची का परिवार तलाश रहा था. इसके बाद 22 सितंबर को बच्ची के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान सोमवार को स्वर्ण जयंती इलाके में सुनसान जगह पर झाड़ियों के पास बच्ची का शव बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व दो शूटर गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

इस बात की सूचना मिलते ही बच्ची के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी के फरार होने के चलते शक की सुई उस पर घूमी, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की. इस दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मिली. इस पर पुलिस टीम तुरंत उत्तर प्रदेश रवाना हुई, जहां सीतापुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और गुमशुदगी के साथ अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बेरहम मां बोली- 'चौथी बेटी होने के ताने सुनने पड़ते, इसलिए गला घोंट दिया...' पढ़िए गुनाह का पूरा कबूलनामा

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.