ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - Lightning strike kills four members

Lightning Strike kills Four Members, कर्नाटक के यादगिरी तालुक में बिजली गिरने की वजह से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Four members of a family died due to lightning in Karnataka
कर्नाटक में बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 9:56 PM IST

यादगिरी (कर्नाटक): यादगिरी तालुक के जीनाकेरा टांडा में सोमवार को बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बिजली गिरने की वजह से कीशन जाधव (25), चन्नप्पा जाधव (18), सुनीबाई राठौड़ (27) और नेनू जाधव (15) की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जीनाकेरा टांडा में खेत पर काम करते समय बारिश होने से सात से आठ लोग खेत पर बने मुरगम्मा देवी मंदिर में शरण लिए हुए थे. इसी दौरान कुछ ही देर में बिजली सीधे मंदिर पर गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीण थाना पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए अन्य तीन लोगों गणेश, दर्शन और मौनेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यादगिरी ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के घर पर गांव के लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए. बता दें कि बारिश होने के वजह से कई स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती में बस के नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

यादगिरी (कर्नाटक): यादगिरी तालुक के जीनाकेरा टांडा में सोमवार को बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बिजली गिरने की वजह से कीशन जाधव (25), चन्नप्पा जाधव (18), सुनीबाई राठौड़ (27) और नेनू जाधव (15) की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जीनाकेरा टांडा में खेत पर काम करते समय बारिश होने से सात से आठ लोग खेत पर बने मुरगम्मा देवी मंदिर में शरण लिए हुए थे. इसी दौरान कुछ ही देर में बिजली सीधे मंदिर पर गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीण थाना पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए अन्य तीन लोगों गणेश, दर्शन और मौनेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यादगिरी ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के घर पर गांव के लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए. बता दें कि बारिश होने के वजह से कई स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती में बस के नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.