ETV Bharat / sports

देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं सचिन के आलीशान बंगले, कीमत जान रह जाएंगे दंग - Sachin Tendulkar luxurious house - SACHIN TENDULKAR LUXURIOUS HOUSE

Sachin Tendulkar luxurious house: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास 3 बेहद आलीशान बंगले हैं. उनके पास भारत में ही नहीं बल्कि लंदन में भी बंगले हैं और उनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर..

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसा कोई क्रिकेट फैन नहीं है, जिसने सचिन तेंदुलकर का नाम न सुना हो. उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्हें क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े कीर्तिमान लिखने वाले सचिन आर्थिक रूप से भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. सचिन के पास प्राइवेट जेट, महंगी कारें और बेहद आलीशान बंगले भी हैं. तो आइए इस खबर में सचिन के पास मौजूद महंगे घरों के बारे में जानते हैं.

बांद्रा वेस्ट हाउस: सचिन तेंदुलकर के आलीशान बंगलों में से एक पेरी क्रॉस, बांद्रा, मुंबई के पास का घर है. इसका क्षेत्रफल 6000 वर्ग फुट है और इसमें एक स्विमिंग पूल, बगीचा और कारों के लिए पार्किंग की जगह है. यह दोराब नाम का विला है, जो शुरुआत में एक पारसी परिवार का था. बाद में 2007 में सचिन तेंदुलकर ने इसे खरीद लिया और इसका नवीनीकरण कराया. सचिन ने इसे 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. आज इसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है.

लंदन बंगला: सचिन के पास सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि लंदन में भी आलीशान बंगला है. सचिन का घर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास है जो क्रिकेट काशी के नाम से मशहूर है. सचिन जब पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर आए तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने मैदान के पास एक घर खरीदने का फैसला किया. इसकी कीमत का कहीं खुलासा नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि इस घर की कीमत बांद्रा के किसी आलीशान बंगले से भी ज्यादा है.

रुस्तूमजी अपार्टमेंट: सचिन का बांद्रा में एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में सचिन तेंदुलकर का आलीशान घर है जिसका नाम रुस्तूमजी सीजन्स बीकेसी है. यह 3 बेडरूम का घर है. इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है.

सचिन तेंदुलकर नेट वर्थ: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 2024 तक 1400 करोड़ रुपये होने की खबर है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के वो 'अनलकी' सलामी बल्लेबाज, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ पाए एक भी शतक

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसा कोई क्रिकेट फैन नहीं है, जिसने सचिन तेंदुलकर का नाम न सुना हो. उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्हें क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े कीर्तिमान लिखने वाले सचिन आर्थिक रूप से भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. सचिन के पास प्राइवेट जेट, महंगी कारें और बेहद आलीशान बंगले भी हैं. तो आइए इस खबर में सचिन के पास मौजूद महंगे घरों के बारे में जानते हैं.

बांद्रा वेस्ट हाउस: सचिन तेंदुलकर के आलीशान बंगलों में से एक पेरी क्रॉस, बांद्रा, मुंबई के पास का घर है. इसका क्षेत्रफल 6000 वर्ग फुट है और इसमें एक स्विमिंग पूल, बगीचा और कारों के लिए पार्किंग की जगह है. यह दोराब नाम का विला है, जो शुरुआत में एक पारसी परिवार का था. बाद में 2007 में सचिन तेंदुलकर ने इसे खरीद लिया और इसका नवीनीकरण कराया. सचिन ने इसे 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. आज इसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है.

लंदन बंगला: सचिन के पास सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि लंदन में भी आलीशान बंगला है. सचिन का घर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास है जो क्रिकेट काशी के नाम से मशहूर है. सचिन जब पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर आए तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने मैदान के पास एक घर खरीदने का फैसला किया. इसकी कीमत का कहीं खुलासा नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि इस घर की कीमत बांद्रा के किसी आलीशान बंगले से भी ज्यादा है.

रुस्तूमजी अपार्टमेंट: सचिन का बांद्रा में एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में सचिन तेंदुलकर का आलीशान घर है जिसका नाम रुस्तूमजी सीजन्स बीकेसी है. यह 3 बेडरूम का घर है. इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है.

सचिन तेंदुलकर नेट वर्थ: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 2024 तक 1400 करोड़ रुपये होने की खबर है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के वो 'अनलकी' सलामी बल्लेबाज, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ पाए एक भी शतक
Last Updated : Sep 23, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.