ETV Bharat / international

अपने देश ही में नया 'मुस्लिम मुल्क' बनाएगा अल्बानिया, 'शराब पीने की होगी इजाजत, मनचाहे कपड़े पहन सकेंगी महिलाएं - Albania

Bektashi Order: अल्बानिया ने घोषणा की है कि वह अपने देश भीतर एक और 'मुस्लिम देश' बनाएगा. इस देश में महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े पहन सकेंगी और यहां लोग बिना रोक-टोक शराब पी सकेंगे.

नया मुस्लिम मुल्क बनाएगा अल्बानिया
नया मुस्लिम मुल्क बनाएगा अल्बानिया (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 5:39 PM IST

तिराना: दक्षिण पूर्वी यूरोप के बाल्कन प्रायद्वीप पर बसे अल्बानिया ने अपने देश के ही भीतर एक और देश बनाने का ऐलान किया है. अल्बानिया ने घोषणा की है कि वह अपने देश के अंदर मौजूद मुस्लिमों के लिए वेटिकन सिटी की तर्ज पर एक और देश बनाएगा. इसका नाम बेक्टाशी ऑर्डर होगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा देश की राजधानी तिराना में एक संप्रभु माइक्रोस्टेट बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं. इसका देश का आकार वेटिकन सिटी के साइज का एक चौथाई होगा.

दुनिया का सबसे छोटा देश
बता दें कि अगर एडी की योजना सफल हो जाती है तो बेक्टाशी ऑर्डर दुनिया का सबसे छोटा देश बन जाएगा. इस देश में बेक्टाशी ऑर्डर की प्रथाओं का पालन किया जाएगा, जिसे 13 वीं शताब्दी में तुर्की के एक शिया सूफी ने स्थापित की थीं.

शराब पीने की होगी इजाजत
रिपोर्ट के मुताबिक अल्बानिया की राजधानी तिराना में उनका मुस्लिम राज्य एक वेटिकन स्टाइल का संप्रभु एन्क्लेव होगा, जो न्यूयॉर्क शहर के पांच ब्लॉकों के साइज के क्षेत्र को नियंत्रित करेगा. खास बात यह है कि इसमें शराब पीने की अनुमति होगी, महिलाओं अपनी पसंद के कपड़े पहन सकेंगी और लोगों की लाइफस्टाइल को लेकर कोई नियम नहीं बनाए जाएंगे.

इस संबंध में धर्म गुरू एडमंड ब्राहिमाज, जिन्हें उनके अनुयायी बाबा मोंडी के नाम से जानते हैं, ने कहा कि ईश्वर किसी भी चीज की मनाही नहीं करता, इसीलिए उसने हमें दिमाग दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे 27 एकड़ भूमि पर शासन करना चाहते हैं, जिसे अल्बानिया अपने प्रशासन, पासपोर्ट और सीमाओं के साथ एक संप्रभु राज्य में बदलना चाहता है.

65 वर्षीय बाबा मोंडी, जो अल्बानियाई सेना के भूतपूर्व अधिकारी हैं और दुनिया भर में लाखों लोग उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "सभी निर्णय प्रेम और दयालुता से लिए जाएंगे." वे बेक्टाशी के सर्वोच्च नेता हैं, जो 13वीं शताब्दी में तुर्की में स्थापित एक शिया सूफी संप्रदाय है, लेकिन अब अल्बानिया में स्थित है.

इस्लाम के टोलरेंट वर्जन
अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा कि वे निकट भविष्य में बेक्टाशी ऑर्डर के संप्रभु स्टेट नामक यूनिट के लिए योजनाओं की घोषणा करेंगे. एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि नए राज्य का उद्देश्य इस्लाम के टोलरेंट वर्जन को बढ़ावा देना है जिस पर अल्बानिया गर्व करता है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति बने अनुरा कुमार दिसानायके, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

तिराना: दक्षिण पूर्वी यूरोप के बाल्कन प्रायद्वीप पर बसे अल्बानिया ने अपने देश के ही भीतर एक और देश बनाने का ऐलान किया है. अल्बानिया ने घोषणा की है कि वह अपने देश के अंदर मौजूद मुस्लिमों के लिए वेटिकन सिटी की तर्ज पर एक और देश बनाएगा. इसका नाम बेक्टाशी ऑर्डर होगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा देश की राजधानी तिराना में एक संप्रभु माइक्रोस्टेट बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं. इसका देश का आकार वेटिकन सिटी के साइज का एक चौथाई होगा.

दुनिया का सबसे छोटा देश
बता दें कि अगर एडी की योजना सफल हो जाती है तो बेक्टाशी ऑर्डर दुनिया का सबसे छोटा देश बन जाएगा. इस देश में बेक्टाशी ऑर्डर की प्रथाओं का पालन किया जाएगा, जिसे 13 वीं शताब्दी में तुर्की के एक शिया सूफी ने स्थापित की थीं.

शराब पीने की होगी इजाजत
रिपोर्ट के मुताबिक अल्बानिया की राजधानी तिराना में उनका मुस्लिम राज्य एक वेटिकन स्टाइल का संप्रभु एन्क्लेव होगा, जो न्यूयॉर्क शहर के पांच ब्लॉकों के साइज के क्षेत्र को नियंत्रित करेगा. खास बात यह है कि इसमें शराब पीने की अनुमति होगी, महिलाओं अपनी पसंद के कपड़े पहन सकेंगी और लोगों की लाइफस्टाइल को लेकर कोई नियम नहीं बनाए जाएंगे.

इस संबंध में धर्म गुरू एडमंड ब्राहिमाज, जिन्हें उनके अनुयायी बाबा मोंडी के नाम से जानते हैं, ने कहा कि ईश्वर किसी भी चीज की मनाही नहीं करता, इसीलिए उसने हमें दिमाग दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे 27 एकड़ भूमि पर शासन करना चाहते हैं, जिसे अल्बानिया अपने प्रशासन, पासपोर्ट और सीमाओं के साथ एक संप्रभु राज्य में बदलना चाहता है.

65 वर्षीय बाबा मोंडी, जो अल्बानियाई सेना के भूतपूर्व अधिकारी हैं और दुनिया भर में लाखों लोग उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "सभी निर्णय प्रेम और दयालुता से लिए जाएंगे." वे बेक्टाशी के सर्वोच्च नेता हैं, जो 13वीं शताब्दी में तुर्की में स्थापित एक शिया सूफी संप्रदाय है, लेकिन अब अल्बानिया में स्थित है.

इस्लाम के टोलरेंट वर्जन
अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा कि वे निकट भविष्य में बेक्टाशी ऑर्डर के संप्रभु स्टेट नामक यूनिट के लिए योजनाओं की घोषणा करेंगे. एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि नए राज्य का उद्देश्य इस्लाम के टोलरेंट वर्जन को बढ़ावा देना है जिस पर अल्बानिया गर्व करता है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति बने अनुरा कुमार दिसानायके, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.