नई दिल्ली: दिल्ली में औचंदी गांव के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली. दरअसल, औचंदी गांव के लोगों की यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नए बस रूट की सौगात दी गई. यहां औचंदी गांव से उत्तम नगर और रिठाला के लिए बस सुविधा शुरू की गई है. इस खास मौके पर दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को विशेष रूप से मौजूद होना था, लेकिन वह किसी कारणवश इस अवसर में शामिल नहीं हो सके.
हालांकि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बात की, जिसके बाद स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार ने बसों को हरी झंडी दिखाई. इस नई शुरुआत के बाद अब यहां के लोगों को दूर दराज के क्षेत्र में जाने वालों के लिए काफी सहूलियत होगी. फिलहाल यहां से दो नए रूट पर बसों को हरी झंडी दी गई है. ये बसें औचंदी गांव से उत्तम नगर और रिठाला के लिए जाएगी. इस मौके पर आप विधायक जय भगवान उपकार ने कहा कि अभी दो नए रूट पर पांच बसों को हरी झंडी दिखाई गई है. आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी.
लोगों ने की सराहना: गौरतलब है कि इस नए रूट की बस सुविधा से बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव देहात विशेषतौर पर औचंदी गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. गांव वासियों को यातायात सुविधा में लंबे समय से परेशानी को देखते हुए यह पहल की गई है. इसकी स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना भी की गई.
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली मेट्रो की ऐप से डायरेक्ट बुक कर सकेंगे 'बाइक टैक्सी', DMRC ने लॉन्च किया 'शीराइड्स' और 'राइडर'
यह भी पढ़ें- बस मार्शलों की वापसी से महिलाओं को एक बार फिर मिलेगा सुरक्षित माहौल: आतिशी