नई दिल्ली. दिल्ली के फिल्मीस्तान इलाके में रविवार को हुई भीषण अग्निकांड हादसे में करीब 40 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. जबकि इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस दौरान घायलों से मिलने जमीअत उलेमा ए हिंद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आबिद कासमी अपनी टीम के साथ एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हलचान जाना साथ ही हादसे में मरने वाले परिजनों से भी मुलाकात की.
मीडिया से बातचीत करते हुए मौलाना आबिद कासमी ने कहा कि यकीनन यह हादसा दिल को रुला देने वाला है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में मौजूद लोग गहरी नींद में सोए रहे और रूह कंपा देने वाली मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया.
जमीअत ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
मौलाना आबिद कासमी ने कहा कि जिन परिवारों के साथ यह हादसा हुआ है उसकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता, उन्होंने घायलों के परिजनों और मृतकों के आश्रितों को आश्वासन दिया कि जमीअत उलेमा ए हिंद दुख की इस घड़ी में उनके साथ है और किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार है.
दिल्ली सरकार जल्द करे पीड़ितों की मदद
मौलाना कासमी ने हादसे में मरने वाले लोगों के आश्रितों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यकीनन इस हादसे की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन इतना जरूर है कि यह सरकारी मदद परिजनों का सहारा जरूर बन जाएगी. उन्होंने दिल्ली सरकार से यह उम्मीद भी जताई है कि सरकार पीड़ित परिजनों और मृतकों के आश्रितों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे.
लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर जल्द हो कार्रवाई
मौलाना ने कहा कि जो हादसा हुआ है उसके लिए कहीं न कहीं सरकारी एजेंसियां ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि आखिर कैसे और किसकी इजाजत से रिहायशी इलाके में नियम कायदे ताक पर रखकर यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी? यह भी जांच का विषय है कि निगम के किन अफसरों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ? उन्होंने उम्मीद जताई कि इस हादसे की जल्द से जल्द जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.